तीन साल के बेटे के साथ मां ने कुएं में कूदकर दे दी जान, जांच जारी
महाराष्ट्र के बीड जिले में एक 23 वर्षीय महिला प्रजाकता रमेश्वर दराडे ने अपने तीन साल के बेटे वेदांत के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। बुधवार को घ ...और पढ़ें

बीड में मां और तीन साल के बेटे की आत्महत्या (सांकेतिक तस्वीर)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के बीड जिले में एक महिला ने अपने तीन साल के बेटे के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
क्या हुआ था?
पुलिस के अनुसार, महिला प्रजाकता रमेश्वर दराडे (23) और उसके बेटे वेदांत ने बुधवार को अपने घर से निकलकर एक कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। महिला के घर नहीं लौटने पर परिवार के सदस्यों ने उनकी तलाश शुरू की और कुएं में उनका शव पाया।
पुलिस जांच जारी
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। महिला के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने बताया कि महिला के शव को दोपहर में बरामद कर लिया गया था, लेकिन बच्चे का शव कुएं में पानी भर जाने के कारण नहीं मिल पाया था।
प्रशासन ने कुएं से पानी निकालने के लिए पंप लगाए और कई घंटों की कोशिश के बाद बच्चे का शव बरामद किया गया ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।