Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अब काला धन काम नहीं आएगा', आयकर विभाग का नोटिस मिलने के बाद बोले शिंदे गुट के मंत्री; वीडियो वायरल

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 07:21 PM (IST)

    महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री संजय शिरसाट को आयकर विभाग से 2019 और 2024 के विधानसभा चुनावों के बीच संपत्ति में वृद्धि पर स्पष्टीकरण का नोटिस मिला है। शिरसाट ने कहा कि कुछ लोगों ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी जिसके आधार पर यह नोटिस जारी हुआ। उन्होंने श्रीकांत शिंदे को भी नोटिस मिलने की बात कही थी लेकिन बाद में इससे इनकार कर दिया।

    Hero Image
    मंत्री ने कहा कि मुझे बुधवार को जवाब देना था, लेकिन मैंने और समय मांगा है (फोटो: आईएएनएस)

    राज्य ब्यूरो, मुंबई। महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री संजय शिरसाट को आयकर विभाग से एक नोटिस मिला है, जिसमें 2019 और 2024 के विधानसभा चुनावों के बीच उनकी संपत्ति में हुई वृद्धि के बारे में स्पष्टीकरण मांगा गया है। उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना से जुड़े औरंगाबाद (पश्चिम) के विधायक संजय शिरसाट ने गुरुवार को विधानमंडल परिसर के बाहर पत्रकारों को बताया कि शिंदे के बेटे और कल्याण से सांसद श्रीकांत शिंदे को भी नोटिस मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन बाद में उन्होंने अपनी गलती सुधारते हुए कहा कि उन्हें श्रीकांत शिंदे को आयकर नोटिस मिलने की कोई जानकारी नहीं थी। शिरसाट ने कहा कि कुछ लोगों ने आयकर विभाग में मेरे खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर मुझे नोटिस जारी किया गया है। मुझे बुधवार को जवाब देना था, लेकिन मैंने और समय मांगा है। मैं उचित जवाब दूंगा। मैंने कुछ भी गलत नहीं किया गया है।

    शिरसाट ने कहा कि कुछ लोगों ने शिकायत की

    उन्होंने कहा कि यह नोटिस दो चुनावों के बीच उनकी घोषित संपत्ति में हुई वृद्धि के बारे में है। लोग सोचते हैं कि राजनीतिक नेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती। ऐसा नहीं है। मैं नोटिस का जवाब कानूनी तौर पर दूंगा। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें अपने खिलाफ किसी साजिश का संदेह है, शिरसाट ने कहा कि कुछ लोगों ने शिकायत की और आयकर विभाग ने इस पर संज्ञान लिया। व्यवस्था अपना काम कर रही है और मुझे इससे कोई समस्या नहीं है। मैं किसी दबाव में नहीं हूं।

    शिवसेना नेता ने कहा कि मुझे नोटिस मिला है और यहां तक कि श्रीकांत शिंदे को भी आयकर विभाग से नोटिस मिला है। लेकिन लगभग 20 मिनट बाद वापस आकर उन्होंने श्रीकांत शिंदे के बारे में कुछ ही देर पहले दिए गए अपने बयान में सुधार करते हुए कहा कि मैं यहां मुझे जारी किए गए आयकर नोटिस के बारे में जानकारी देने आया था। किसी ने मुझसे एक महत्वपूर्ण सवाल पूछा था कि क्या श्रीकांत शिंदे को भी नोटिस मिला है और क्या यह राजनीतिक प्रतिशोध का हिस्सा है।

    वीडियो क्लिप हुआ था वायरल

    • इस प्रश्न पर मेरा जवाब इस तरह पेश किया गया जैसे कि मैं लोगों को शिंदे को नोटिस मिलने की जानकारी दे रहा हूं। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि आयकर विभाग ने शिंदे को नोटिस जारी किया है या नहीं। बता दें कि इससे पहले दिन में छत्रपति संभाजीनगर में एक कार्यक्रम में शिरसाट द्वारा दिए गए भाषण का एक वीडियो क्लिप वायरल हुआ है, जिसमें वह आयकर नोटिस के बारे में बोलते सुनाई पड़ रहे हैं कि अब काला धन काम नहीं आने वाला है। मैं अपनी बात कह रहा हूं।
    • इस पर वहां मौजूद लोग हंसने लगते हैं। फिर उन्होंने बताया कि उन्हें आयकर विभाग का नोटिस मिला है। शिवसेना नेता ने आगे कहा कि पैसा कमाना तो आसान है, लेकिन उसका इस्तेमाल करना मुश्किल हो गया है। मैंने अपने चार्टर्ड अकाउंटेंट से संपर्क किया है। हाल ही में शिरसाट और उनके बेटे पर महाराष्ट्र विधान परिषद में एक होटल सौदे को लेकर भी आरोप लग चुके हैं।

    यह भी पढ़ें: Income Tax विभाग कैसे ट्रैक करता है आपके सारे लेनदेन? जानकर आप भी पकड़ लेंगे माथा