Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सर अभी आपका नंबर नहीं आया है', मुंबई के अस्पताल में रिसेप्शनिस्ट ने रोका तो शख्स ने बरसाए लात-घूंसे; Video वायरल

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 11:34 AM (IST)

    महाराष्ट्र के कल्याण में एक निजी अस्पताल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। गोपाल झा नामक एक व्यक्ति ने रिसेप्शनिस्ट को डॉक्टर से मिलने की जिद करते हुए बेरहमी से पीटा। रिसेप्शनिस्ट द्वारा रोकने पर उसने मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश है।

    Hero Image
    कल्याण के अस्पताल में महिला रिसेप्शनिस्ट से मारपीट। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र के कल्याण स्थित एक निजी अस्पताल से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। एक युवक ने अस्पताल की रिसेप्शनिस्ट को बेरहमी से पीटा है। मरीज को दिखाने लाया आरोपी शख्स लगातार डॉक्टर से मिलने की जिद कर रहा था। ऐसे में रिसेप्शनिस्ट ने उसे रोका, जिसके बाद उसने रिसेप्शनिस्ट को पीटना शुरू कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह मामला कल्याण के श्री बालाजी चिल्ड्रन अस्पताल का है। आरोपी शख्स का नाम गोपाल झा है। सोमवार की सुबह गोपाल अपनी पत्नी और बच्चे के साथ क्लीनिक पहुंचा था, जहां यह पूरी घटना देखने को मिली।

    यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में 10वीं के छात्र की चाकू से गोदकर हत्या, जंगल में फेंकी लाश

    क्या है पूरा मामला?

    दरअसल डॉक्टर उस दिन थोड़ी देर से क्लीनिक पहुंचे। ऐसे में रिसेप्शनिस्ट ने गोपाल से इंतजार करने को कहा। डॉक्टर के आने के बाद सभी मरीजों का बारी-बारी नंबर आ रहा था। गोपाल ने अंदर जाने की जिद की तो रिसेप्शनिस्ट ने उसे रोकते हुए कहा कि अभी आपका नंबर नहीं आया है।

    रिसेप्शनिस्ट की बेरहमी से की पिटाई

    इस पर गोपाल भड़क गया और उसने रिसेप्शनिस्ट के साथ मारपीट शुरू कर दी। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें गोपाल को रिसेप्शनिस्ट पर लात-घूंसे बरसाते देखा जा सकता है। गोपाल ने पहले पीड़िता के पेट पर लात मारी और फिर उसे बालों से घसीटने लगा, साथ ही कई थप्पड़ भी मारने लगा। अस्पताल में मौजूद लोगों ने किसी तरह गोपाल को रोका और उसे बाहर ले गए।

    पुलिस ने दर्ज की FIR

    पीड़िता ने मानपाड़ा पुलिस स्टेशन में गोपाल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता के तहत FIR लिखकर मामले पर कार्रवाई शुरू कर दी है। पीड़िता का आरोप है कि गोपाल ने न सिर्फ उसे मारा बल्कि कई अपशब्द भी कहे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क गया है।

    यह भी पढ़ें- Jagdeep Dhankhar: धनखड़ के इस्तीफे की वजह आई सामने, जानिए क्या है जस्टिस वर्मा के महाभियोग से कनेक्शन