Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में 10वीं के छात्र की चाकू से गोदकर हत्या, जंगल में फेंकी लाश

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 10:34 AM (IST)

    गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र में दिल्ली के दसवीं के छात्र रिहान की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। उसका शव इलायचीपुर के जंगल में मिला। परिजनों ने दोस्तों के साथ मिलकर उसे खोजा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    रिहान दिल्ली के स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ता था। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, लोनी। ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र में मंगलवार को दिल्ली के छात्र की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर शव इलायचीपुर के जंगल में फेंक दिया। शव की जानकारी मिलते ही आस-पास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है। कांवड़ यात्रा के दौरान इस तरह की वारदत सुरक्षा पर सवालिया निशा उठा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    112 की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बेहोशी हालत में 50 शैय्या लोनी के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां जांच में वह मृत पाया गया। शव पोस्टमार्टम को भेज पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मूलरूप से बुढ़ाना मुजफ्फरनगर निवासी रिहान 17 वर्ष पुत्र समीर कई वर्षों से अपने माता पिता के दिल्ली खजूरी की श्रीराम कॉलोनी में रहता था।

    वह दिल्ली के स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ता था। परिवार में पिता गाड़ियों की डेटिंग पेंटिंग का काम करते हैं। मां रेशमा व एक छोटा भाई असद है।

    परिजनों ने बताया कि रिहान सोमवार सुबह घर से निकला था। उसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा। देर शाम तक इंतजार करने के बाद परिजनों ने उसकी संबंधियों से संपर्क कर जानकारी ली। लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चल सका।

    दोस्तों के पास लोनी पहुंचे परिजन

    तलाश करने पर भी जब रिहान का पता नहीं चला तो लोनी में रहने वाले दोस्तों के पास पहुंचे और उसकी तलाश करते हुए मंगलवार रात इलायचीपुर के जंगल में पहुंचे। जहां एक युवक खून से लथपथ अचेत अवस्था में पड़ा देखा। जांच करने पर पड़ा युवक रिहान निकला। पहंचान के बाद तत्काल 112 नंबर पर कॉल कर घटना की जानकारी पुलिस को दी।

    जानकारी मिलते ही ट्रोनिका सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आनन फानन में अचेत अवस्था में उसे 50 शैय्या लोनी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव पोस्टमार्टम को भेज पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी।

    छात्र के शरीर पर गहरे घाव

    छात्र के शरीर पर गहरे गहरे घावों को देख लग रहा था जैसे हत्यारोपितों ने छात्र के चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर बेरहमी से हत्या की है। जिसके पेट पीठ गर्दन के पीछे चाकू से कई कई बार किए हैं।

    कावड़ यात्रा के दौरान इस तरह की वारदात सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रही है पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि शव पोस्टमार्टम को भेज पुलिस मामले की जांच में जुटी है।