महाराष्ट्र: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की डेडलाइन बढ़ी, सरकार ने दी ये सख्त वॉर्निंग
Maharashtra HSRP महाराष्ट्र सरकार ने पुराने वाहनों के लिए हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट्स (एचएसआरपी) लगाने की अंतिम तिथि 15 अगस्त तक बढ़ा दी है। परिवहन विभाग के अनुसार 1 अप्रैल 2019 से पहले पंजीकृत वाहनों के लिए यह तीसरा मौका है जब समय सीमा बढ़ाई गई है। अनुमान है कि राज्य में 2.10 करोड़ पुराने वाहन हैं जिनमें से केवल 23 लाख पर ही एचएसआरपी लगी है।

पीटीआई, मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को पुराने वाहनों के लिए हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट्स (एचएसआरपी) लगाने की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 15 अगस्त कर दिया। इसके साथ ही चेतावनी दी कि इस तारीख के बाद नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
यह तीसरा मौका है जब राज्य के परिवहन आयुक्त ने 1 अप्रैल, 2019 से पहले रजिस्टर्ड वाहनों के लिए एचएसआरपी लगाने की समय सीमा को बढ़ाया है। पहले यह समय सीमा 31 मार्च से बढ़ाकर अप्रैल के अंत तक की गई थी। लेकिन बाद में इसे जून के अंत तक बढ़ाया गया।
परिवहन विभाग के अनुमान के मुताबिक, महाराष्ट्र में 1 अप्रैल, 2019 से पहले रजिस्टर्ड 2.10 करोड़ पुराने वाहन हैं। लेकिन पिछले छह महीनों में केवल 23 लाख वाहनों पर ही एचएसआरपी लगाई गई है।
परिवहन आयुक्त कार्यालय ने एक बयान में कहा, "15 अगस्त के बाद, जिन वाहनों पर एचएसआरपी नहीं होगी, उनके खिलाफ प्रवर्तन दस्ते कार्रवाई करेंगे। हालांकि, जिन वाहनों के मालिकों ने 15 अगस्त से पहले एचएसआरपी लगवाने के लिए वैध अपॉइंटमेंट बुक कर लिया है, उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी।"
वाहन मालिकों को सलाह दी गई है कि वे परिवहन विभाग की वेबसाइट
https://transport.maharashtra.gov.in पर जाकर एचएसआरपी लगवाने के लिए अपॉइंटमेंट बुक करें। परिवहन विभाग ने लंबी निविदा प्रक्रिया के बाद तीन कंपनियों को 4 करोड़ से अधिक वाहनों में से 2.10 करोड़ वाहनों पर एचएसआरपी लगाने की जिम्मेदारी दी है।
विभाग ने दिसंबर 2024 में एचएसआरपी लगाने की प्रक्रिया शुरू की थी और वाहन मालिकों को इसके लिए चार महीने का समय दिया था, जिसकी आखिरी तारीख 31 मार्च थी।
यह भी पढ़ें: Maharashtra: मनसे से गठबंधन पर उद्धव ठाकरे ने कहा, जैसा राज्य चाहेगा वैसा होगा; फडणवीस पर कसा तंज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।