Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्ट्र में बाढ़ प्रभावित छात्रों को राहत, परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख बढ़ी; एकनाथ शिंदे ने किया एलान

    Updated: Mon, 29 Sep 2025 11:26 PM (IST)

    महाराष्ट्र में बाढ़ से प्रभावित छात्रों के लिए राहत की खबर है। डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने 12वीं कक्षा के छात्रों के परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। बाढ़ के कारण कई छात्र समय पर फॉर्म नहीं भर पाए थे। सरकार ने प्रभावित परिवारों को तत्काल सहायता प्रदान करने का भी आदेश दिया है।

    Hero Image
    महाराष्ट्र में बाढ़ प्रभावित छात्रों को राहत (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र में बाढ़ से प्रभावित छात्रों को बड़ी राहत मिली है। डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने घोषणा की है कि 12वीं कक्षा के छात्रों के परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख बढ़ाकर 20 अक्टूबर कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाढ़ के कारण कई छात्र समय पर फॉर्म नहीं भर पा रहे थे। शिंदे ने बताया कि उन्हें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से छात्रों और अभिभावकों ने फोन आ रहे थे। पहले आखिरी तारीख अगले दिन थी, लेकिन अब सभी को और समय मिल गया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने शिक्षा मंत्री दादा भुसे से बात कर यह निर्णय लिया है, ताकि छात्रों पर अतिरिक्त दबाव न पड़े और वे अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे सकें।

    छात्रों की पढ़ाई हुई प्रभावित

    हाल ही में भारी बारिश और बाढ़ ने छात्रों की पढ़ाई और तैयारी को बुरी तरह प्रभावित किया है। कई बच्चों की किताबें, नोट्स और पढ़ाई का सामान बाढ़ में बह गया। इसी स्थिति को देखते हुए सरकार ने फॉर्म भरने की समय सीमा बढ़ाई है, ताकि छात्र बिना तनाव परीक्षा की तैयारी कर सकें।

    छाणे जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले के 42 गांवों के लिए पुनर्वास योजना तैयार है। वहीं, सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सोलापुर और बीड़ जिलों का दौरा कर हालात की समीक्षा की। अब तक 4 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला गया है और 6500 लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं। इन शिविरों में भोजन, पानी और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।

    सरकार ने की मदद

    सरकार ने प्रभावित परिवारों को तुरंत 10 हजार रुपये नकद, 10 किलो चावल और 10 किलो गेहूं देने का भी आदेश दिया है। पशुओं के लिए चारे की भी व्यवस्था की जा रही है।

    महाराष्ट्र: आई लव मोहम्मद लिखे जाने पर हिंसक प्रदर्शन, एक गिरफ्तार और हिरासत में 30 लोग