Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्ट्र के इस जिले में 14 हजार से अधिक महिलाओं में मिले कैंसर के लक्षण, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 05:50 PM (IST)

    महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में संजीवनी योजना के तहत स्क्रीनिंग में 14500 से ज़्यादा महिलाओं में कैंसर जैसे लक्षण मिले हैं। 8 मार्च से अब तक 2.9 लाख महिलाओं का सर्वे किया गया। स्क्रीनिंग और टेस्ट के बाद तीन महिलाओं में गर्भाशय का कैंसर एक में ब्रेस्ट कैंसर और आठ में मुंह के कैंसर का पता चला।

    Hero Image
    राज्य के स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश अबितकर ने गुरुवार को विधानसभा में दी जानकारी (फोटो: पीटीआई)

    पीटीआई, मुंबई। महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में संजीवनी योजना के तहत स्क्रीनिंग के दौरान 14,500 से अधिक महिलाओं में कैंसर जैसे लक्षण पाए गए हैं। इस योजना के तहत 8 मार्च से अभी तक कुल 2.9 लाख महिलाओं का सर्वे किया गया, जिसमें उन्हें कैंसर के लक्षणों से संबंधित प्रश्नों के जवाब देने थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें से 14,542 महिलाओं में कैंसर जैसे लक्षण पाए गए। जब स्क्रीनिंग और टेस्ट किए गए, तो तीन महिलाओं में गर्भाशय का कैंसर, एक में ब्रेस्ट कैंसर और 8 में मुंह के कैंसर का पता चला। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश अबितकर ने गुरुवार को विधानसभा में दी।

    जिला कलेक्टर ने चलाया था अभियान

    स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि कैंसर का पता लगाने और उनके तत्काल उपचार के लिए हिंगोली जिला कलेक्टर ने अभियान चलाया था। उन्होंने कहा कि कैंसर के निदान के लिए ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य शिविर और स्क्रीनिंग आयोजित की जाती हैं।

    हालांकि महिलाओं के लिए अलग से कैंसर हॉस्पिटल स्थापित करने की किसी योजना से मंत्री ने इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में उपचार सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं और टाटा मेमोरियल अस्पताल के कैंसर विशेषज्ञ हर महीने दो बार 11 जिला अस्पतालों का दौरा करते हैं।

    स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आठ जिला अस्पतालों में डे-केयर कीमोथेरेपी केंद्र शुरू हो चुके हैं और सभी जिलों में इन्हें स्थापित करने की प्रक्रिया चल रही है।

    यह भी पढ़ें: क्यों भारत में बढ़ रहे हैं गैस्ट्रिक कैंसर के मामले, इस ‘साइलेंट किलर’ से कैसे कर सकते हैं अपना बचाव

    comedy show banner
    comedy show banner