बेटी ने पिता की चाय में मिलाई नींद की गोली, प्रेमी को बुलाया और फिर... एमपी के पन्ना में सनसनीखेज मामला
मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पिता को ही मौत की नींद सुला दी। इस खौफनाक वारदात ने सभी के रोंगटे खड़े कर दिए हैं। बेटी ने पिता को नींद की गोली देकर सुलाया और प्रेमी ने कुल्हाड़ी से गला रेत दिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। एक बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर पिता को ही मौत के घाट उतार दिया। इस दर्दनाक हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मामले पर एक्शन लेते हुए बेटी और उसके प्रेमी को हिरासत में लिया। पुलिस के डर से आरोपी शख्स ने सारा सच उगल दिया, जिसे सुनकर पुलिस भी दंग रह गई।
घर के आंगन में मिला शव
यह मामला 9 अप्रैल का है। एमपी के पन्ना स्थित पंचमपुरा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब रामकेश यादव के घर में उसका शव मिला। घर के आंगन में खाट बिछी थी और इसी खाट पर रामकेश बेसुध हालत में पड़ा था। रामकेश के गले से खून बह रहा था। खाट के आसपास खून ही खून था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ें- पूर्व मंत्री के निधन पर भावुक हुईं ममता बनर्जी, जानें कौन थे अब्दुर रज्जाक मोल्ला?
प्रेमी ने कबूला गुनाह
रामकेश का शव देखकर साफ पता चल रहा था कि उसकी हत्या हुई है। मगर सवाल यही था कि आखिर आरोपी कौन है? मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने राजू डुमार को हिरासत में लिया। पुलिस की पूछताछ में राजू ने कुछ ही देर में अपना गुनाह कबूल कर लिया। राजू हर रोज रामकेश के साथ पंचमपुरा भाट के पहाड़ पर बकरियां चराने जाता था।
3 साल पहले हुआ प्यार
राजू ने पुलिस को बताया कि रामकेश की बेटी रामबाई रोज वहां पिता के लिए खाना लेकर आती थी। तभी राजू और रामबाई के बीच दोस्ती हो गई। दोनों की दोस्ती प्यार में बदली और 3 साल से दोनों रिलेशनशिप में थे। हालांकि रामकेश को इसके बारे में पता चल गया और उसने बेटी को राजू से मिलने के लिए मना कर दिया।
बेटी ने प्रेमी को किया फोन
राजू की मानें तो एक दिन रामबाई ने उसे फोन करके बताया कि मेरे पिता ने मुझे तुमसे दूर रहने के लिए कहा है। उनका कहना है कि अगर हम मिले तो वो हम दोनों को जान से मार डालेंगे। अब हमारे पास एक ही रास्ता है कि पिता जी को ही रास्ते से हटाना होगा। वरना वो हम लोगों को मिलने नहीं देंगे।
वारदात को दिया अंजाम
राजू ने कहा कि रामबाई ने रामकेश की चाय में नींद की गोली मिलाकर दे दी। जब रामकेश सो गया तो रामबाई ने राजू को फोन किया और घर बुला लिया। राजू घर पहुंचा तो रामबाई ने कहा कि पिता जी सो रहे हैं, मैं महुआ बीनने जा रही हूं, तुम पिता रामकेश को मार दो। रामबाई के जाते ही राजू ने कुल्हाड़ी से रामकेश का गला काट दिया और मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने दर्ज की शिकायत
राजू के बयान के आधार पर पुलिस ने रामकेश के घर से कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है। साथ ही रामबाई और राजू दोनों पुलिस की हिरासत में हैं। दोनों के खिलाफ FIR दर्ज करके मामले पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।