मध्य प्रदेश: लीला साहू की कोशिश रंग लाई, गर्भवती के वायरल वीडियो के बाद गांव में शुरू हआ सड़क बनाने का काम
Leela Sahu सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लीला साहू का गांव में सड़क बनवाने का संघर्ष सफल हुआ। एक साल से सड़क की मांग कर रहीं लीला ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर सरकार से गुहार लगाई थी जिसके बाद सड़क निर्माण कार्य शुरू हो गया। लीला ने एंबुलेंस की समस्या को लेकर यह मांग उठाई थी। उनके प्रयासों के बाद अब गांव में सड़क बनने से लोगों को सुविधा मिलेगी।

डिजिटल डेस्क, भोपाल। गांव की खराब सड़क पर सरकार को घेरने वाली मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लीला साहू का संघर्ष रंग लाया है। लीला के गांव में सड़क निर्माण का काम शुरू हो चुका है। इसकी जानकारी खुद लीला साहू ने सोशल मीडिया पर दी है।
मध्य प्रदेश के सीधी की रहने वाली लीला साहू हाल ही में खूब सुर्खियां बटोर रही थीं। लीला पिछले एक साल से गांव में सड़क बनाने की मांग कर रही थीं। लीला की इस मांग पर सियासी खेमें में भी जमकर बवाल देखने को मिला। हालांकि, अब गर्भवती लीला की मांग पूरी हो रही है।
यह भी पढ़ें- Encounter: नोएडा में देर रात हुई धांय-धांय... मुठभेड़ में दो बदमाश घायल; तीन गिरफ्तार
लीला ने शेयर किया वीडियो
लीला साहू ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए गांव में शुरू हुए सड़क निर्माण के कार्य को दिखाया है। लीला ने वीडिया में कहा कि मेरे घर तक एंबुलेंस न आने पर मैंने यह मांग उठाई थी। सड़क का काम अब शुरू हो चुका है। लीला साहू के पीछे बुलडोजर को भी देखा जा सकता है।
लीला ने सरकार पर उठाए थे सवाल
सीधी के रामपुर नैकिन विकासखंड इलाके में बगैया टोला से गजरी को जोड़ने वाली सड़क बदहाल अवस्था में थी। लीला ने एक साल पहले ही गांव में सड़क बनवाने की मांग की थी। हालांकि, उनकी मांग पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब लीला ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके सरकार को घेरना शुरू किया था, जिसके बाद सांसद राजेश मिश्रा का विवादित बयान चर्चा में आ गया था।
एंबुलेंस के लिए लगाई थी गुहार
लीला साहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, जिला कलेक्टर, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, सांसद राजेश मिश्रा समेत कई लोगों से सड़क बनने की गुहार लगाई थी। लीला का कहना था कि उनके गांव में 6 महिलाएं गर्भवति हैं। मगर एंबुलेंस उन्हें लेने घर तक भी नहीं आ सकती।
सियासी खेमें हुआ हंगामा
लीला साहू का वीडियो वायरल होने के बाद न सिर्फ राज्य में डबल इंजन की बीजेपी सरकार की किरकिरी हुई बल्कि विपक्ष ने भी इसे लेकर सरकार पर हमला बोल दिया। सोशल मीडिया पर "विकास कहां हैं" हैशटैग ट्रेंड करने लगा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।