Encounter: नोएडा में देर रात हुई धांय-धांय... मुठभेड़ में दो बदमाश घायल; तीन गिरफ्तार
नोएडा सेक्टर-126 थाना पुलिस ने जेपी कट के पास चेकिंग के दौरान ऑटो सवार तीन बदमाशों को पकड़ा। पुलिस को देखकर भागने की कोशिश में बदमाशों ने फायरिंग की जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए और एक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उनके पास से लैपटॉप मोबाइल तमंचे और कारतूस बरामद किए।

जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा में सेक्टर-126 थाना पुलिस का रविवार देर रात चेकिंग के दौरान सेक्टर-133 जेपी कट के पास ऑटो सवार तीन बदमाशों से सामना हुआ। बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे, लेकिन शक होने पर पुलिस ने पीछा करना शुरू किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी।
इसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि एक बदमाश को घेराबंदी कर दबोच लिया। दोनों घायल बदमाश की पहचान बदायूं के आसफपुर गांव के विकास व पंकज प्रजापति के रूप में हुई, जबकि तीसरे की पहचान झारखंड दुमका के बलवारा गांव के कार्तिक के रूप में हुई।
पुलिस ने बदमाशों से एक लैपटॉप, एक मोबाइल, 1350 रुपये, दो तमंचे, कारतूस व एक ऑटो बरामद किया। पूछताछ में पता चला कि तीनों ने 14 जुलाई को इंजीनियर का बैग उड़ाया था, जबकि थाना क्षेत्र में कार के शीशे तोड़कर दो वारदात कर चुके हैं। तीनो पर चार मुकदमे दर्ज हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।