Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीचर ने पहली साड़ी तो किया भद्दा कमेंट, शिकायत करने पर पेट्रोल डालकर जला डाला; आरोपी गिरफ्तार

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 05:01 PM (IST)

    मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में एक चौंकाने वाली घटना में एक पूर्व छात्र ने स्कूल की गेस्ट टीचर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी जिससे वह 25% झुलस गईं। आरोपी सूर्यांश कोचर ने 15 अगस्त को टीचर द्वारा साड़ी पहनने पर भद्दी टिप्पणी की थी जिसकी शिकायत स्कूल प्रबंधन से की गई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    पूर्व छात्र ने गेस्ट टीचर को पेट्रोल डालकर लगाई आग

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक गेस्ट टीचर पर उसी स्कूल के एक पूर्व छात्र ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग लगने से गेस्ट टीचर 25 फीसदी झुलस गईं है, जिन्हें इलाज के लिए अलस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना उत्कृष्ट विद्यालय की है, जहां एक पूर्व छात्र ने स्कूल की गेस्ट टीचर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगी दी। आरोपी की पहचान 18 साल के सूर्यांश कोचर के रूप में हुई है।

    साड़ी पहनने पर किया टीचर पर भद्दा कमेंट

    एडिशनल एसपी संदीप भूरिया ने बताया कि आरोपी और पीड़ित शिक्षिका पहले से ही एक दूसरे को जानते थे। घटना की वजह 15 अगस्त से जुड़ी बताई जा रही है जिसमें टीचर ने साड़ी पहनी और आरोपी ने इस पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। पीड़िता ने आरोपी की शिकायत स्कूल प्रबंधन से की। जिससे नाराज होकर उसने उस घटना को अंजाम दिया।

    टीचर को पेट्रोल डालकर जलाया

    पुलिस के मुताबिक, आरोपी सूर्यांश सोमवार को एक बोतल में पेट्रोल भरकर टीचर के घर पहुंचा। उसने दरवाजा खटखटाया और जैसे ही शिक्षिका बाहर निकली , उनके ऊपर पेट्रोल छिड़का और लाइटर से आग लगाकर मौके भाग गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- यूपी में बेटे के सामने जिंदा जल गया पिता, पुत्र की हालत गंभीर; बाइक से टक्कर के बाद मोपेड में लगी आग