Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्य प्रदेश: बागेश्वर धाम में फिर हादसा, ढाबे की दीवार गिरने से एक की मौत और 10 लोग घायल

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 08:45 AM (IST)

    Wall Collapse near Bageshwar Dham छतरपुर से दुखद समाचार है बागेश्वर धाम जा रहे श्रद्धालुओं के साथ हादसा हो गया। बारिश से बचने के लिए होम स्टे में रुके श्रद्धालुओं पर दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गई और दस लोग घायल हो गए। घायलों में से एक-दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना बागेश्वर धाम से कुछ ही दूरी पर हुई।

    Hero Image
    मध्य प्रदेश के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम मंदिर। प्रतीकात्मक तस्वीर

    डिजिटल डेस्क, छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर से एक बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है। बागेश्वर धाम के दर्शन करने पहुंचे कुछ श्रद्धालु हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे में 1 महिला श्रद्धालू की मौके पर ही मौत हो गई और 10 लोग घायल हैं। इनमें से 1-2 श्रद्धालुओं की हालत गंभीर बताई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह हादसा बागेश्वर धाम से कुछ ही दूरी पर हुआ है। भारी बारिश के कारण लोग एक होम स्टे के नीचे ठहरे हुए थे। तभी अचानक होम स्टे की दीवार गिर गई और कई श्रद्धालु इसकी चपेट में आ गए।

    कैसे हुआ हादसा?

    सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना की जानकारी देते हुए छतरपुर के चीफ मेडिकल एंड हेल्थ ऑफिसर (CMHO) आरपी गुप्ता ने बताया कि, अस्पताल में 1 शव और 10 घायल आए हैं। दीवार के मलबे से सभी को निकाल लिया गया है।

    आरपी गुप्ता के अनुसार,

    इस हादसे की वजह भारी बारिश हो सकती है। तेज बारिश के कारण होम स्टे की दीवार गिर गई, जिसके कारण यह घटना देखने को मिली। 10 लोग घायल हैं। इनमें से ज्यादातर लोगों को छोटी-मोटी चोटें आईं हैं। वहीं, 1-2 लोगों को गंभीर चोटें लगी हैं। सभी का इलाज जारी है।

    मिर्जापुर की श्रद्धालू की मौत

    यह हादसा छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में हुआ। बीती की रात अचानक एक होम स्टे की दीवार गिर पड़ी। इस हादसे में मिर्जापुर की रहने वाली 40 वर्षीय महिला अनीता देवी की मौत हो गई है। मिर्जापुर क्षेत्र के अन्य श्रद्धालु दब गए और घायल हो गए हैं। राजनगर एसडीएम प्रशांत अग्रवाल ने बताया की दीवार गिरने के हादसे में एक महिला की मौत हो गई है कुछ लोग घायल भी हुए हैं।

    हादसे में घायल श्रद्धालुओं का कहना है कि जिस होमस्टे में वो ठहरे थे, वहां महज एक पतली सी दीवार थी और सुरक्षा के कोई भी पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए थे।

    3 जुलाई को भी हुआ था हादसा

    हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब बागेश्वर धाम के पास हादसा देखने को मिला है। इससे पहले 3 जुलाई को धाम में ही शेड गिरने से एक श्रद्धालू की मौत हो गई थी। मृतक व्यक्ति की पहचान 50 वर्षीय श्यामलाल कौशल के रूप में हुई थी, जो उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। यह हादसा बागेश्वर धाम में आरती के दौरान हुआ था।

    बागेश्वर बाबा ने की अपील

    बता दें कि 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के कारण बागेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है। वहीं, मध्य प्रदेश के कई जिलों में लगातार तेज बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ऐसे में बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने श्रद्धालुओं से घर में रहकर गुरु पूर्णिमा मनाने की अपील की है।

    यह भी पढ़ें- 'मैं विधानसभा चुनाव...', पटना में गरजे बागेश्वर बाबा, गजवा-ए-हिंद के नारे के साथ की पदयात्रा की घोषणा