Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election: सुविधा पोर्टल पर प्रचार गतिविधियों के लिए मिले 73 हजार आवेदन, इतने को मिली मंजूरी

    लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से उसके सुविधा पोर्टल पर विभिन्न प्रचार गतिविधियों के लिए अनुमति के लिए 73 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। इसमें कहा गया है कि पार्टियों और उम्मीदवारों के लिए समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए 44600 से अधिक अनुरोधों को मंजूरी दी गई। आयोग द्वारा जारी आंकड़ों से पता चलता है कि प्राप्त कुल अनुरोधों में से लगभग 11200 को अस्वीकार किया गया।

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash Updated: Sun, 07 Apr 2024 08:04 PM (IST)
    Hero Image
    सुविधा पोर्टल पर प्रचार गतिविधियों के लिए मिले 73 हजार आवेदन (Image: Jagran)

    पीटीआई, नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने रविवार को कहा कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से उसके सुविधा पोर्टल पर विभिन्न प्रचार गतिविधियों के लिए अनुमति के लिए 73 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए।

    आयोग ने कहा कि पार्टियों और उम्मीदवारों द्वारा जमा किए गए आवेदनों में रैली मैदान बुक करने, अस्थाई पार्टी कार्यालय खोलने और वीडियो प्रचार वैन संचालित करने के अनुरोध शामिल हैं।

    44,600 से अधिक अनुरोधों को मंजूरी दी गई

    इसमें कहा गया है कि पार्टियों और उम्मीदवारों के लिए समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए 44,600 से अधिक अनुरोधों को मंजूरी दे दी गई है। आयोग द्वारा जारी आंकड़ों से पता चलता है कि प्राप्त कुल अनुरोधों में से लगभग 11,200 को अस्वीकार कर दिया गया। 10,819 आवेदन रद्द कर दिए गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे जयादा अनुरोध तमिलनाडु से प्राप्त हुए। इसके बाद बंगाल का स्थान रहा। सुविधा पोर्टल ने उम्मीदवारों और पार्टियों द्वारा अनुमतियां और सुविधाएं प्राप्त करने की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित कर दिया है।

    यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: कहीं साथ तो कहीं खिलाफ लड़ रहे इंडी गठबंधन के दल, केरल में कांग्रेस और CPIM ने एक-दूसरे के खिलाफ उगला जहर

    यह भी पढ़ें: 'एक भ्रष्टाचार रोक रहा, तो दूसरा भ्रष्टाचारियों को बचा रहा'; इंडी गठबंधन पर बरसे जेपी नड्डा