Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LPG Cylinder Price: आज से 200 रुपये कम कीमत में मिलेगा घरेलू सिलेंडर, देशभर में लागू हुए नए दाम

    LPG Cylinder Price केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि बड़ी संख्या में लोगों ने उज्ज्वला के तहत गैस कनेक्शन लेने के लिए आवेदन कर रखा है। उन सभी को जल्द ही कनेक्शन देने का काम शुरू किया जाएगा। आर्थिक जानकारों का मानना है कि मंगलवार के फैसले से खुदरा महंगाई में भी राहत मिलेगी। जुलाई में खुदरा महंगाई दर 7.44 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच चुकी है।

    By Jagran NewsEdited By: Narender SanwariyaUpdated: Wed, 30 Aug 2023 06:48 AM (IST)
    Hero Image
    घरेलू सिलेंडर के दाम में 200 रुपये की कटौती, आज से देशभर में लागू होंगे नए दाम

    नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। केंद्र सरकार ने रक्षाबंधन पर महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। घरेलू सिलेंडर के खुदरा दाम में 200 रुपये की कटौती करने का एलान करने के साथ ही उज्ज्वला योजना का विस्तार करते हुए 75 लाख और परिवारों को इसमें जोड़े जाने की बात कही है। आज (30 अगस्त) से लागू होने वाले सरकार के इस फैसले से 31 करोड़ से अधिक एलपीजी उपभोक्ताओं को फायदा होगा। इसमें उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन लेने वाले 9.6 करोड़ लाभार्थी भी शामिल हैं। उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर लेने वालों को अब घरेलू सिलेंडर पर 400 रुपये कम देने पड़ेंगे। उज्ज्वला से जुड़े 9.6 करोड़ लाभार्थी परिवार को सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी पहले से दी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को कैबिनेट बैठक के बाद जानकारी देते हुए केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि बड़ी संख्या में लोगों ने उज्ज्वला के तहत गैस कनेक्शन लेने के लिए आवेदन कर रखा है। उन सभी को जल्द ही कनेक्शन देने का काम शुरू किया जाएगा। आर्थिक जानकारों का मानना है कि मंगलवार के फैसले से खुदरा महंगाई में भी राहत मिलेगी। जुलाई में खुदरा महंगाई दर 7.44 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच चुकी है।

    राज्यों ने सब्सिडी ग्राहकों तक पहुंचाई तो और सस्ता होगा सिलेंडर

    पेट्रोलियम मंत्रालय की तरफ से गठित कमेटी ने भी अपनी रिपोर्ट में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम को अधिक बताया था और इसे कम करने की सिफारिश की थी। इसलिए हो सकता है भविष्य में घरेलू सिलेंडर के दाम में और राहत मिले। बहरहाल केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद राज्य सरकारों के लिए चुनौती बढ़ सकती है। यह देखना रोचक होगा कि मध्यप्रदेश, राजस्थान जैसे राज्य जहां औसतन 500 रुपये में सिलेंडर दे रहे हैं वह केंद्र सरकार की सब्सिडी को ग्राहकों तक पहुंचाते हैं या नहीं। अगर वह पहुंचाते हैं तो इन राज्यों में सिलेंडर और दो सौ रुपये और कम हो जाएगा। वरना भाजपा इसे मुद्दा बना सकती है।

    चुनाव पर भी होगा फैसले का असर

    विशेषज्ञों का मानना है कि सरकार का यह फैसला चुनाव पर भी प्रभाव डालेगा। इस साल राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे हिंदी भाषी राज्यों में चुनाव होने वाले हैं। कांग्रेस सस्ते दाम पर सभी परिवारों को सिलेंडर देने का वादा कर रही है। कांग्रेस शासित राजस्थान में गरीब परिवार को 500 रुपये में सिलेंडर दिए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने हाल ही में सस्ते दाम पर सिलेंडर को अपना चुनावी वादा बनाने का संकेत दिया है। कर्नाटक में सिलेंडर के दम पर चुनावी एजेंडा बनाया गया था, जबकि मध्य प्रदेश में शिवराज चौहान सरकार ने भी 450 रुपए में सिलेंडर देने का ऐलान किया है।

    रक्षाबंधन का पर्व अपने परिवार में खुशियां बढ़ाने का दिन होता है। गैस की कीमतों में कटौती होने से मेरे परिवार की बहनों की सहूलियत बढ़ेगी और उनका जीवन और आसान होगा। मेरी हर बहन खुश रहे, स्वस्थ रहे, सुखी रहे, ईश्वर से यही कामना है। (नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री)

    इंदौर में अभी 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी

    सिलेंडर की खुदरा कीमत 1131 रुपये है। मोदी सरकार के फैसले के बाद सभी प्रकार के उपभोक्ताओं को इस तरह के सिलेंडर के लिए अब 931 रुपये चुकाने होंगे। इंदौर शहर में 10 लाख 37 हजार कुल गैस कनेक्शन हैं। इनमें 71 हजार उज्जवला योजना के गैस कनेक्शन हैं।

    दीपावली से पहले पेट्रोल व डीजल पर भी राहत संभव

    दीपावली से पहले पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में कटौती कर सरकार इनकी कीमतों में भी बड़ी राहत दे सकती है। पिछले साल मई के बाद से पेट्रोल-डीजल के खुदरा दाम में कोई बदलाव नहीं आया है। पिछले दो साल में रूस से बड़ी मात्रा में सस्ते दाम पर पेट्रोलियम पदार्थों की खरीदारी से तेल कंपनियों की वित्तीय सेहत अच्छी दिख रही है और सरकार के खजाने में भी उत्पाद शुल्क अच्छा योगदान दे रहा है। सरकार उत्पाद शुल्क में कटौती कर यह राहत दे सकती है।

    कीमत कम कर पीएम ने बहनों को दिया उपहार : शिवराज

    मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती कर प्रधानमंत्री ने रक्षाबंधन पर बहनों को बड़ा उपहार दिया है। उनका निर्णय संवेदनशीलता तथा सहृदयता को दर्शाता है। यह राहत पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मार्च 2023 से प्रदान की गई 200 रुपये की सब्सिडी के अतिरिक्त होगी। इस प्रकार, लगभग 10.35 करोड़ बहनों को 700 रुपये में सिलेंडर मिलेगा।