Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LPG Price: 200 रुपये सस्ता हुआ रसोई गैस, जानिए आपके शहर में क्या है अब 14.2 किलो वाले सिलेंडर का नया रेट

    केंद्र सरकार ने रक्षा बंधन त्योहार से पहले देश की सभी माताओं और बहनों को बड़ा तोहफा दिया है। आज सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपये कम किए है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज यह जानकारी दी। कीमतों में कटौती के बावजूद बिहार की राजधानी पटना में सिलेंडर की नई कीमत 1001 रुपये है। आज जानिए आपके शहर में क्या है गैस सिलेंडर का लेटेस्ट रेट।

    By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Tue, 29 Aug 2023 06:07 PM (IST)
    Hero Image
    जानिए आपके शहर में क्या है अब 14.2 किलो वाले सिलेंडर का नया रेट

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: केंद्र सरकार ने देश में रक्षाबंधन के त्योहार से पहले सभी माताओं और बहनों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने आज घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कटौती कर सभी देश वासियों को बढ़ती महंगाई से राहत दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बाताया कि मोदी सरकार ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर पर 200 रुपये की कटौती की है।

    1000 रुपये के नीचे आया गैस सिलेंडर

    कीमतों में कटौती के बाद आसमान छूते गैस सिलेंडर के दाम 1000 रुपये के नीचे आ गए हैं। हालांकि पटना में 200 रुपये के कटौती के बाद भी सिलेंडर की नई कीमत 1,001 रुपये ही हो पाई है। चलिए आपको बताते हैं आपके शहर में घरेलू गैस सिलेंडर की नई कीमत क्या है। यहां आपको बता दें कि नई कीमतें कल यानी बुधवार 30 अगस्त से लागू हो जाएगी।

    • दिल्ली में 14.2 किलोग्राम का घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की नई कीमत 903 रुपये हो गई है।
    • मुंबई में 14.2 किलोग्राम का घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की नई कीमत 902 रुपये हो गई है।
    • पटना में 14.2 किलोग्राम का घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की नई कीमत 1,001 रुपये हो गई है।
    • लखनऊ में 14.2 किलोग्राम का घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की नई कीमत 940 रुपये हो गई है।
    • कोलकाता में 14.2 किलोग्राम का घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की नई कीमत 929 रुपये हो गई है।
    • चैन्नई में 14.2 किलोग्राम का घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की नई कीमत 918 रुपये हो गई है।
    • बेंगलुरु में 14.2 किलोग्राम का घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की नई कीमत 905 रुपये हो गई है।
    • हैदराबाद में 14.2 किलोग्राम का घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की नई कीमत 955 रुपये हो गई है।
    • चंडीगढ़ में 14.2 किलोग्राम का घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की नई कीमत 912 रुपये हो गई है।
    • जयपुर में 14.2 किलोग्राम का घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की नई कीमत 906 रुपये हो गई है।

    उज्ज्वला योजना का सिलेंडर हुआ 400 रुपये सस्ता

    आपको बता दें कि सरकार ने आज उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की अतिरिक्त छूट देने का एलान किया है। इससे पहले भी उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपये की छूट मिलती थी लेकिन अब 200 रुपये की अतिरिक्त छूट के बाद सब्सिडी 400 रुपये की हो जाएगी, जिसके बाद इस योजना के तहत मिलने वाले गैस सिलेंडर की कीमत 703 रुपये होगी।