Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्लाइट में महिला यात्री पर पेशाब करने वाले शख्स के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी, मुंबई का रहने वाला है आरोपी

    By AgencyEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Thu, 05 Jan 2023 11:58 PM (IST)

    पिछले साल 26 नवंबर को न्यूयॉर्क-दिल्ली उड़ान के दौरान एक व्यक्ति ने अपने साथ यात्रा कर रही एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था। इस मामले पर दिल्ली पुलिस पेशाब करने वाले व्यक्ति के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी की है।

    Hero Image
    एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने वाले व्यक्ति के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी की।

    नई दिल्ली, एजेंसी। पिछले साल 26 नवंबर को न्यूयार्क से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान में एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने वाले व्यक्ति के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी की है। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपित की पहचान मुंबई के शेखर के रूप में हुई है, जो घटना के दौरान नशे में था। आरोपित मुंबई का रहने वाला है, लेकिन उसकी संभावित लोकेशन किसी और राज्य में है और पुलिस टीम वहां पहुंच गई है। हम आरोपित को जल्द से जल्द गिरफ्तार करेंगे। पुलिस ने एयर इंडिया की शिकायत के आधार पर इस चौंकाने वाली घटना पर बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइपीसी के कई धाराओं के तहत दर्ज की गई प्राथमिकता

    पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 354, 509 और 510 और भारतीय विमान अधिनियम की धारा 23 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। बता दें कि आरोपी और पीड़िता दोनों दिल्ली के बाहर के रहने वाले हैं। 

    गौरतलब है कि नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने पेशाब करने की घटना के संबंध में गुरुवार को एयर इंडिया, चालक दल के सदस्यों और इस फ्लाइट के पायलटों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। डीजीसीए ने अधिकारियों से पूछा कि आखिर फ्लाइट के अधिकारियों पर कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए? 

    मामले पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय पर भी जताई चिंता

    शीर्ष सरकारी सूत्रों ने गुरुवार को कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयरलाइन को मामले की आंतरिक जांच करने और जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इस मामले पर गंभीरता से ध्यान दिया है। मंत्रालय ने एयर इंडिया से घटना के सभी विवरण प्रदान करने के लिए कहा है। मंत्रालय ने एयर इंडिया को मामले की आंतरिक जांच करने और जल्द से जल्द रिपोर्ट जमा करने के लिए भी कहा है।

    यह भी पढ़ें: DGCA ने Air India को जारी किया 'कारण बताओ' नोटिस, फ्लाइट में एक यात्री ने महिला के साथ किया था अभद्र व्यवहार