फ्लाइट में महिला यात्री पर पेशाब करने वाले शख्स के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी, मुंबई का रहने वाला है आरोपी
पिछले साल 26 नवंबर को न्यूयॉर्क-दिल्ली उड़ान के दौरान एक व्यक्ति ने अपने साथ यात्रा कर रही एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था। इस मामले पर दिल्ली पुलिस पेशाब करने वाले व्यक्ति के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी की है।

नई दिल्ली, एजेंसी। पिछले साल 26 नवंबर को न्यूयार्क से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान में एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने वाले व्यक्ति के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी की है। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपित की पहचान मुंबई के शेखर के रूप में हुई है, जो घटना के दौरान नशे में था। आरोपित मुंबई का रहने वाला है, लेकिन उसकी संभावित लोकेशन किसी और राज्य में है और पुलिस टीम वहां पहुंच गई है। हम आरोपित को जल्द से जल्द गिरफ्तार करेंगे। पुलिस ने एयर इंडिया की शिकायत के आधार पर इस चौंकाने वाली घटना पर बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की थी।
आइपीसी के कई धाराओं के तहत दर्ज की गई प्राथमिकता
पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 354, 509 और 510 और भारतीय विमान अधिनियम की धारा 23 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। बता दें कि आरोपी और पीड़िता दोनों दिल्ली के बाहर के रहने वाले हैं।
गौरतलब है कि नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने पेशाब करने की घटना के संबंध में गुरुवार को एयर इंडिया, चालक दल के सदस्यों और इस फ्लाइट के पायलटों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। डीजीसीए ने अधिकारियों से पूछा कि आखिर फ्लाइट के अधिकारियों पर कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए?
मामले पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय पर भी जताई चिंता
शीर्ष सरकारी सूत्रों ने गुरुवार को कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयरलाइन को मामले की आंतरिक जांच करने और जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इस मामले पर गंभीरता से ध्यान दिया है। मंत्रालय ने एयर इंडिया से घटना के सभी विवरण प्रदान करने के लिए कहा है। मंत्रालय ने एयर इंडिया को मामले की आंतरिक जांच करने और जल्द से जल्द रिपोर्ट जमा करने के लिए भी कहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।