Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DGCA ने Air India को जारी किया 'कारण बताओ' नोटिस, फ्लाइट में एक यात्री ने महिला के साथ किया था अभद्र व्यवहार

    By AgencyEdited By: Ashisha Singh Rajput
    Updated: Thu, 05 Jan 2023 06:29 PM (IST)

    पिछले साल नवंबर में न्यूयॉर्क-दिल्ली उड़ान के दौरान एक व्यक्ति ने अपने साथ यात्रा कर रही एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था। यह शर्मनाक घटना 26 नवंबर 2022 को हुई जब विमान न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से दिल्ली जा रहा था।

    Hero Image
    एमओसीए ने एयर इंडिया से घटना के सभी विवरण प्रदान करने के लिए कहा है।

    नई दिल्ली, एएनआई। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयर इंडिया के पेशाब करने की घटना को गंभीरता से लेते हुए एयरलाइन को मामले की आंतरिक जांच करने को कहा है। इसके साथ ही मंत्रालय ने जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। शीर्ष सरकारी सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह घटना पिछले साल नवंबर की

    पिछले साल नवंबर में न्यूयॉर्क-दिल्ली उड़ान के दौरान एक व्यक्ति ने अपने साथ यात्रा कर रही एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था। यह शर्मनाक घटना 26 नवंबर 2022 को हुई जब विमान न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से दिल्ली जा रहा था। बिजनेस क्लास में एक शख्स ने एक बुजुर्ग महिला यात्री के सामने अश्लील हरकत करते हुए पेशाब कर दिया।

    मंत्रालय ने एयर इंडिया से विस्तृत जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा

    शीर्ष सरकारी सूत्रों ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, 'नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयर इंडिया पेशाब मामले पर गंभीरता से ध्यान दिया है। एमओसीए ने एयर इंडिया से घटना के सभी विवरण प्रदान करने के लिए कहा है। एमओसीए ने एयर इंडिया को मामले की आंतरिक जांच करने और जल्द से जल्द रिपोर्ट जमा करने के लिए भी कहा है और जांच समयबद्ध होनी चाहिए।'

    आरोप सही पाए जाने पर मंत्रालय करेगा सख्त कार्रवाई

    सूत्रों ने कहा, 'अगर पीड़िता ने घटना के दिन ही सूचित कर दिया होता, तो अब तक कड़ी कार्रवाई की गई होती।' इस बयान में आगे कहा गया है, 'हम लोगों को एयर सेवा पोर्टल पर अपनी सभी शिकायतों के बारे में शिकायत करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। हम पीड़ित को जल्द न्याय सुनिश्चित करेंगे। हमने घटना के सामने आने के बाद एयर इंडिया से एक विस्तृत जांच रिपोर्ट जमा करने को कहा है।'

    सूत्रों ने आगे बताया कि अगर ये आरोप सही पाए जाते हैं तो मंत्रालय सख्त से सख्त कार्रवाई करेगा। लेकिन पहले वह एयर इंडिया की आंतरिक रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है। इसमें कहा गया है, 'हम उम्मीद करेंगे कि एयर इंडिया भी चालक दल के सदस्यों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।'

    यह भी पढ़ें- IPO Market 2023 नए साल में फिर रफ्तार पकड़ेगा प्राइमरी मार्केट, ओयो-स्विगी समेत 50 से अधिक कंपनियां कतार में

    यह भी पढ़ें- Fact Check: बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में इनाम को ठुकराने वाला यह एथलीट बांग्लादेशी है, भारत से जोड़कर फर्जी दावा वायरल