Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mohammad Faizal: NCP सांसद मोहम्मद फैजल की लोकसभा सदस्यता बहाल, सचिवालय ने जारी की अधिसूचना

    By AgencyEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Thu, 02 Nov 2023 06:08 PM (IST)

    NCP MP Mohammad Faizal सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देश के बाद गुरुवार को लक्षद्वीप के सांसद मोहम्मद फैजल की लोकसभा सदस्यता बहाल कर दी गई। लोकसभा सचिवालय ने एनसीपी सांसद मोहम्मद फैजल की सदस्यता बहाली के संबंध में अधिसूचना जारी की।

    Hero Image
    एनसीपी सांसद मोहम्मद फैजल की लोकसभा सदस्यता बहाल। (फाइल फोटो)

    एएनआई, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देश के बाद गुरुवार को लक्षद्वीप के सांसद मोहम्मद फैजल की लोकसभा सदस्यता बहाल कर दी गई। लोकसभा सचिवालय ने एनसीपी सांसद मोहम्मद फैजल की सदस्यता बहाली के संबंध में अधिसूचना जारी की। 

    चार अक्टूबर को दूसरी बार अयोग्य घोषित  

    इससे पहले चार अक्टूबर को केरल हाई कोर्ट ने 'हत्या की कोशिश' मामले में उनकी याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद लक्षद्वीप के सांसद मोहम्मद फैजल को लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुप्रीम कोर्ट ने 10 अक्टूबर को दिया था निर्देश

    इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 10 अक्टूबर को निर्देश जारी किया था, जिसके बाद लोकसभा सचिवालय ने उनकी सदस्यता बहाल कर दी। सुप्रीम कोर्ट ने हत्या की कोशिश के मामले में उनकी दोषसिद्धि को निलंबित कर दिया था।

    यह भी पढ़ेंः Cash For Query: 'रात में किससे बात करती हो', महुआ मोइत्रा ने क्यों किया बायकॉट; एथिक्स कमेटी प्रमुख ने खोले राज

    लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया,

    मोहम्मद फैजल की सदन से अयोग्यता आगे की न्यायिक घोषणाओं के अधीन प्रभावी नहीं रहेगी।

    मोहम्मद फैजल दो बार हुए अयोग्य

    बता दें कि मोहम्मद फैजल को इस साल चार अक्टूबर को दूसरी बार लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। यह कदम केरल उच्च न्यायालय द्वारा 2009 में हत्या के प्रयास के मामले में लक्षद्वीप के सांसद की सजा को निलंबित करने से इनकार करने के बाद उठाया गया था।

    वहीं, कावारत्ती की एक सत्र अदालत द्वारा 10 साल की कैद और एक लाख रुपये के जुर्माने की सजा सुनाए जाने के बाद मोहम्मद फैजल को पहली बार 11 जनवरी को लोकसभा से अयोग्य घोषित किया गया था। 

    यह भी पढ़ेंः 'जिस दिन चुनाव के नतीजे आएंगे मुझे नहीं पता मैं जेल में रहूंगा या बाहर', MP के सिंगरौली में बोले केजरीवाल