Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जिस दिन चुनाव के नतीजे आएंगे मुझे नहीं पता मैं जेल में रहूंगा या बाहर', MP के सिंगरौली में बोले केजरीवाल

    By Abhinav AtreyEdited By: Abhinav Atrey
    Updated: Thu, 02 Nov 2023 04:41 PM (IST)

    दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को ईडी ने आज यानी गुरुवार (2 नवंबर) को पूछताछ के लिए बुलाया था। इस बीच सीएम केजरीवाल ने मध्य प्रदेश के सिंगरौली में रोड शो किया। उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहे। केजरीवाल ने इस दौरान बीजेपी पर जमकर हमला बोला है।

    Hero Image
    सीएम केजरीवाल ने मध्य प्रदेश के सिंगरौली में रोड शो किया (फाइल फोटो)

    एएनआई, सिंगरौली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को ईडी ने आज यानी गुरुवार (2 नवंबर) को पूछताछ के लिए बुलाया था। इस बीच सीएम केजरीवाल ने मध्य प्रदेश के सिंगरौली में रोड शो किया। उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहे। आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश में पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। केजरीवाल के रोड शो में काफी भीड़ देखने को मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंगरौली में अरविंद केजरीवाल का रोड शो

    पिछले दिनों दिल्ली शराब नीति घोटाले को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने समन जारी किया गया था। ईडी के सामने हाजिर होने के बजाए उन्होंने सिंगरौली में रोड शो किया।

    ये भी पढ़ें:

    चुनाव प्रचार के दौरान अचानक आमने-सामने आए बघेल और हिमंत बिस्वा सरमा, देखें वायरल वीडियो

    बीजेपी पर जमकर बरसे सीएम

    केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के अंदर रोज खड़े होकर ये धमकी दे रहे हैं कि केजरीवाल को गिरफ्तार करेंगे। केजरीवाल के शरीर को तो गिरफ्तार कर लोगे, लेकिन केजरीवाल की सोच को कैसे गिरफ्तार करोगे। इस एक केजरीवाल को तो गिरफ्तार कर लोगे, लेकिन लाखों करोड़ों केजरीवाल को कैसे गिरफ्तार करोगे? हमें गिरफ्तार कर लो कोई फर्क नहीं पड़ता। केजरीवाल जेल जाने से नहीं डरता

    जिस दिन चुनाव के नतीजे आएंगे मुझे नहीं पता मैं जेल में होऊंगा या बाहर रहूंगा, लेकिन मैं जहां पर भी रहूंगा, मुझे आवाज आनी चाहिए कि लोग कह रहे हों कि केजरीवाल आया था सिंगरौली में और सिंगरौली वालों ने ऐतिहासिक जीत देकर भेजा।

    रानी अग्रवाल के लिए किया रोड शो

    केजरीवाल ने ईडी को पत्र लिखकर उन्हें नोटिस वापस लेने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि एजेंसी का समन अवैध और राजनीति से प्रेरित है। सीएम केजरीवाल और मान ने सिंगरौली से पार्टी उम्मीदवार और आप की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल के लिए रोड शो में हिस्सा लिया। बता दें कि रानी अग्रवाल सिंगरौली शहर की मेयर भी हैं। रानी ने पिछले साल बीजेपी और कांग्रेस के प्रभुत्व वाले राज्य में सभी को हैरान करते हुए मेयर का चुनाव जीता था। 230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए 17 नवंबर को वोटिंग होगी और 3 दिसंबर को रिजल्ट घोषित होंगे।

    ये भी पढ़ें:

    Chhattisgarh Chunav 2023: 'सरकारी दफ्तरों में कांग्रेसियों ने बनाया घूसखोरी का नया रिकॉर्ड', PM मोदी का कांग्रेस पर बड़ा आरोप