Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के लिए एमपी में भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, पीएम मोदी समेत ये 40 नाम शामिल

    Updated: Tue, 26 Mar 2024 11:56 PM (IST)

    पार्टी की तरफ से जारी की गई लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कुल 40 नेताओं के नाम शामिल हैं। लिस्ट में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा गृह मंत्री अमित शाह रक्षामंत्री राजनाथ सिंह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी स्मृति ईरानी और ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम शामिल है। वहीं लिस्ट में राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का नाम शामिल है।

    Hero Image
    लोकसभा चुनाव के लिए एमपी में भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट। (फोटो, जागरण)

    एएनआई, नई दिल्ली। भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मंगलवार को अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। स्टार प्रचारकों की यह लिस्ट मध्य प्रदेश के लिए है, जो राज्य में पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्टी की तरफ से जारी की गई लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कुल 40 नेताओं के नाम शामिल हैं। लिस्ट में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी और ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम शामिल है। वहीं, लिस्ट में राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का नाम शामिल है।

    सीएम योगी, हिमंता सरमा, भजनलाल शर्मा, भूपेंद्र पटेल करेंगे प्रचार

    इसके अलावा लिस्ट में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नाम शामिल है।

    इनके भी नाम लिस्ट में शामिल

    भाजपा नेता शिव प्रकाश, विष्णु दत्त शर्मा, महेंद्र सिंह, सतीश उपाध्याय, सत्यनारायण जटिया, जगदीश देवड़ा, राजेंद्र शुक्ल, वीरेन्द्र कुमार खटीक, फग्गन सिंह कुलस्ते, देवेन्द्र फडणवीस, केशव प्रसाद मौर्य, हितानंद, प्रह्लाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय और जौभान सिंह दवैवा के नाम शामिल हैं।

    ये भी पढ़ें: BJP Candidate List: लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा की एक और लिस्ट जारी, इनको मिला मौका, इस केंद्रीय मंत्री का कटा टिकट