Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BJP Candiate List: नागपुर से गडकरी तो करनाल से मनोहर लाल लड़ेंगे चुनाव; भाजपा ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी

    By Jagran News Edited By: Anurag Gupta
    Updated: Wed, 13 Mar 2024 07:35 PM (IST)

    आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की। इससे पहले भाजपा ने 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी और इस बार पार्टी ने 72 उम्मीदवारों का एलान किया। इस लिस्ट में 11 राज्यों के उम्मीदवारों का एलान किया गया है। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को करनाल से चुनावी मैदान में उतारा गया है।

    Hero Image
    भाजपा ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी (फाइल फोटो)

    ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की। इससे पहले भाजपा ने 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी और इस बार पार्टी ने 72 उम्मीदवारों का एलान किया। इस लिस्ट में 11 राज्यों के उम्मीदवारों का एलान किया गया है। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को करनाल से चुनावी मैदान में उतारा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी लिस्ट में दिल्ली, उत्तराखंड और हिमाचल की दो-दो, गुजरात की सात, हरियाणा की छह, कर्नाटक और महाराष्ट्र की 20-20, मध्य प्रदेश की पांच, तेलंगाना की छह, दमन एवं द्वीप और त्रिपुरा की एक-एक सीट पर प्रत्याशी उतारा है।

    MP की होल्ड सीटों पर भी उतारे प्रत्याशी

    भाजपा ने होल्ड पर रखी गई पांच सीटों पर भी प्रत्याशियों का एलान कर दिया है। पहली सूची में 29 में से 24 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे और इस बार पार्टी ने शेष बची पांच सीटों पर भी उम्मीदवार उतार दिए। बालाघाट से भारती पारधी, छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू, उज्जैन से अनिल फिरोजिया, धार से सावित्री ठाकुर और छिंदवाड़ा से शंकर लालवानी को उम्मीदवार बनाया है।

    भाजपा ने दो मार्च को 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 195 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी। इस सूची में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह का नाम शामिल था, लेकिन दूसरी लिस्ट में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अनुराग ठाकुर जैसे नेताओं का नाम शामिल है।

    यह भी पढ़ें: भाजपा ने 195 उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी, यहां देखिये कहां से कौन लड़ेगा चुनाव

    यहां देखिये पूरी लिस्ट