भाजपा से कर वसूली के लिए जनहित याचिका की कांग्रेस की तैयारी, BJP को कानूनी लड़ाई के घेरे में लाएगी पार्टी
आयकर विभाग की चुनावों के दरम्यान कांग्रेस पर की जा रही कार्रवाई का राजनीतिक मुकाबला करने के साथ ही पार्टी इस मुद्दे पर भाजपा को भी बड़ी कानूनी लड़ाई के घेरे में लाने की तैयारी कर रही है। इस क्रम में पार्टी कोषाध्यक्ष अजय माकन की ओर से भाजपा से 4600 करोड़ रुपए की वसूली के लिए जनहित याचिका अगले हफ्ते दाखिल की जाएगी।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। आयकर विभाग की चुनावों के दरम्यान कांग्रेस पर की जा रही कार्रवाई का राजनीतिक मुकाबला करने के साथ ही पार्टी इस मुद्दे पर भाजपा को भी बड़ी कानूनी लड़ाई के घेरे में लाने की तैयारी कर रही है।
इस क्रम में पार्टी कोषाध्यक्ष अजय माकन की ओर से भाजपा से 4600 करोड़ रुपए की वसूली के लिए जनहित याचिका अगले हफ्ते दाखिल की जाएगी। जनहित याचिका दिल्ली हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट में दाखिल करने पर माकन कानूनी सलाह ले रहे हैं।
विदेशी दखल की जगह नहीं- कांग्रेस
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के बीच पार्टी के खाते फ्रीज करने से लेकर आयकर विभाग द्वारा की जा रही वसूली के मामले पर अमेरिका, जर्मनी समेत विश्व के अन्य देशों की प्रतिक्रिया को यह कहते हुए अस्वीकार कर दिया है कि यह देश का आंतरिक मामला है और इसमें विदेशी हस्तक्षेप के लिए कोई गुंजाइश नहीं है।
भारत के लोकतंत्र और न्यायपालिका पर पूरा विश्वास
भारत की कड़ी प्रतिक्रिया के बावजूद अमेरिकी विदेश विभाग के कांग्रेस के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के संदर्भ में स्वतंत्र और निष्पक्ष कानूनी प्रक्रिया का पालन करने के बयान के बारे में पूछे जाने पर पार्टी के संचार महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि हमें भारत के लोकतंत्र और न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है। हमें किसी विदेशी मदद की जरूरत नहीं, यह हमारा आंतरिक मामला है, हमारा संविधान और न्याय प्रणाली अंदरूनी मसलों से निपटने में पूरी तरह सक्षम है।
कांग्रेस का घोषणापत्र पांच अप्रैल को होगा जारी
इस बीच लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस का चुनाव घोषणा पत्र पांच अप्रैल को जारी किया जाएगा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में घोषणा पत्र जारी करने के साथ ही पार्टी चुनाव प्रचार अभियान को रफ्तार देगी। कांग्रेस ने पांच न्याय गारंटी के तहत 25 चुनावी वादों का पहले ही एलान कर चुकी है। इसमें 30 लाख युवा-युवतियों को केंद्र सरकार में नौकरी देने के बड़े वादे से लेकर किसान न्याय जैसे वादे शामिल हैं।
देश के सामने विपक्ष का वैकल्पिक विजन होगा
लोकसभा चुनाव में पार्टी का यह घोषणा पत्र देश के सामने विपक्ष का वैकल्पिक विजन होगा और इसके जारी होने के बाद छह अप्रैल को खरगे-राहुल राजस्थान में रैली कर कांग्रेस के चुनाव अभियान का औपचारिक आगाज करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।