Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पीएम मोदी, शाह ही कर सकते हैं सभी राष्ट्रीय समस्याओं का समाधान, पूर्व PM देवेगौड़ा ने कांग्रेस को लेकर कही ये बात

    Updated: Fri, 29 Mar 2024 06:48 PM (IST)

    पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के अलावा कोई नेता नहीं है जो राष्ट्रीय स्तर पर सभी समस्याओं का समाधान कर सके। जेडीएस संरक्षक ने कर्नाटक में सभी 28 लोकसभा सीटें जीतने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए अपनी पार्टी और भाजपा के बीच बेहतर समन्वय की जरूरत जताई।

    Hero Image
    पीएम मोदी, शाह ही कर सकते हैं सभी राष्ट्रीय समस्याओं का समाधान- देवेगौड़ा (फाइल फोटो)

    पीटीआई, बेंगलुरु। पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के अलावा कोई नेता नहीं है जो राष्ट्रीय स्तर पर सभी समस्याओं का समाधान कर सके। जेडीएस संरक्षक ने कर्नाटक में सभी 28 लोकसभा सीटें जीतने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए अपनी पार्टी और भाजपा के बीच बेहतर समन्वय की जरूरत जताई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेडीएस पिछले साल राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल हुई है। दोनों दलों की समन्वय बैठक में देवेगौड़ा ने कहा, केवल नरेन्द्र मोदी और अमित शाह ही ऐसे दो नेता हैं जो राष्ट्रीय स्तर पर सभी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं।

    जेडीएस नेताओं को कांग्रेस को हल्के में ना लेने की चेतावनी

    देवेगौड़ा ने भाजपा और जेडीएस नेताओं को कांग्रेस को हल्के में नहीं लेने की चेतावनी दी। देवेगौड़ा के अनुसार कोई नहीं जानता कि मांड्या में कांग्रेस ने कितना पैसा लगाया है, जहां से पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी भाजपा-जेडीएस गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं।

    भाजपा-जेडीएस गठबंधन सभी 28 सीटें जीतेगा- येदियुरप्पा

    उन्होंने कहा, आज कांग्रेस केवल चार राज्यों में है। कांग्रेस के अध्यक्ष (खरगे) कर्नाटक से हैं। पैसे की फंडिंग कर्नाटक से की जानी है। चुनाव जीतना उतना आसान नहीं है। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने विश्वास जताया कि भाजपा-जेडीएस गठबंधन सभी 28 सीटें जीतेगा।

    ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: TDP ने नौ विधानसभा और चार लोकसभा सीटों पर की उम्मीदवारों की घोषणा, ये है पूरी लिस्ट