Lok Sabha Election: BRS ने इस दिग्गज विधायक को सिकंदराबाद से दिया लोकसभा टिकट, बताया क्षेत्र का विकास पुरुष
लोकसभा चुनाव के लिए भारत राष्ट्र समिति (BRS) ने सिकंदराबाद लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। पार्टी ने यहां से पूर्व मंत्री और विधायक थीगुल्ला पद्म राव गौड़ को मैदान में उतारा है। थीगुल्ला के नाम की घोषणा से पहले बीआरएस विधायकों और अन्य जन प्रतिनिधियों ने एक बैठक हुई जिसके बाद सर्वसम्मति से थीगुल्ला गौड़ के नाम पर मुहर लगा दी गई।

एएनआई, हैदराबाद। लोकसभा चुनाव के लिए भारत राष्ट्र समिति (BRS) ने सिकंदराबाद लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। पार्टी ने यहां से पूर्व मंत्री और विधायक थीगुल्ला पद्म राव गौड़ को मैदान में उतारा है।
थीगुल्ला के नाम की घोषणा से पहले बीआरएस विधायकों और अन्य जन प्रतिनिधियों ने एक बैठक हुई, जिसके बाद सर्वसम्मति से थीगुल्ला गौड़ के नाम पर मुहर लगा दी गई।
पद्म राव गौड़ पार्टी के प्रति वफादार- बीआरएस
एक्स पर एक पोस्ट में बीआरएस ने कहा, "पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के रूप में पद्म राव गौड़ आंदोलन के समय से लेकर आज तक पार्टी के प्रति वफादार रहे हैं। उन्होंने हर वर्ग में अपनी पहचान बनाई है।"
सिकंदराबाद के विकास के लिए बहुत काम किया
पार्टी ने बयान में पद्म राव को प्रतिबद्ध स्थानीय नेता बताते हुए कहा कि उन्होंने सिकंदराबाद के विकास के लिए बहुत काम किया है और क्षेत्र के लोग उनसे प्यार करते हैं। बता दें कि तेलंगाना की सभी 17 लोकसभा सीटों पर एक ही चरण में 13 मई को वोटिंग होगी।
नगरकुर्नूल से आरएस प्रवीण कुमार मैदान में
इससे पहले बीआरएस ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के लिए दो और उम्मीदवारों की घोषणा की थी। पूर्व आईपीएस अधिकारी आरएस प्रवीण कुमार को नगरकुर्नूल संसदीय सीट और पूर्व आईएएस अधिकारी पी वेंकटराम रेड्डी को मेडक लोकसभा सीट से मैदान में उतारा गया है।
आरएस प्रवीण कुमार ने इसी हफ्ते की शुरुआत में तेलंगाना के बहुजन समाज पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं, पी वेंकटराम रेड्डी वर्तमान में एमएलसी हैं। तेलंगाना में 17 लोकसभा सीटें हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।