Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंभीर सूखे के बीच कर्नाटक सरकार ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, सिद्धारमैया का आरोप- केंद्र नहीं जारी कर रही धनराशि

    Updated: Sun, 24 Mar 2024 04:12 PM (IST)

    कर्नाटक सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। पानी की कमी से जूझ रहे राज्य के लिए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने केंद्र सरकार से धन जारी करने की मांग की है। इस याचिका में वित्तीय सहायता जारी नहीं करने की केंद्र की कार्रवाई संविधान के अनुच्छेद 14 और 21 के तहत राज्य के लोगों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन बताया है। बता दें राज्य गंभीर सूखे से जूझ रहा है।

    Hero Image
    गंभीर सूखे के बीच कर्नाटक सरकार ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा (Image: ANI)

    पीटीआई, नई दिल्ली। कर्नाटक सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। पानी की कमी से जूझ रहे राज्य के लिए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने केंद्र सरकार से धन जारी करने की मांग की है। इसी को देखते हुए केंद्र से राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष (NDRF) जारी करवाने के लिए सीएम ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इस याचिका में वित्तीय सहायता जारी नहीं करने की केंद्र की कार्रवाई संविधान के अनुच्छेद 14 और 21 के तहत राज्य के लोगों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंभीर सूखे से गुजर रहा राज्य

    याचिका में कहा गया है कि राज्य गंभीर सूखे से जूझ रहा है, जिससे लोगों का जीवन प्रभावित हो रहा है। लगभग 226 तालुकों में से कुल 223 को सूखा प्रभावित घोषित कर दिया गया है। याचिका में कहा गया है कि 196 तालुकों को गंभीर रूप से प्रभावित किया है। एनडीआरएफ के तहत भारत सरकार से मांगी गई सहायता 18,171.44 करोड़ रुपये है।

    वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए बाध्य नही केंद्र सरकार

    वरिष्ठ अधिवक्ता देवदत्त कामत और राज्य के महाधिवक्ता के शशि किरण शेट्टी द्वारा निपटाई गई याचिका में कहा गया है कि आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के संदर्भ में, भारत संघ राज्य सरकारों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए बाध्य है। राज्य आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत कर्नाटक को सूखा प्रबंधन के लिए वित्तीय सहायता देने से इनकार करने और 2020 में अद्यतन सूखा प्रबंधन मैनुअल के खिलाफ केंद्र की "मनमानी कार्रवाइयों" के खिलाफ शीर्ष अदालत में जाने के लिए बाध्य है।

    कर्नाटक को धनराशि जारी नहीं करने का आरोप

    मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शनिवार को कहा था कि राज्य सरकार ने शीर्ष अदालत में एक याचिका दायर कर केंद्र को एनडीआरएफ के तहत राज्य को तुरंत अनुदान जारी करने का निर्देश देने की मांग की है। उन्होंने केंद्र पर गंभीर सूखा होने के बावजूद कर्नाटक को धनराशि जारी नहीं करने का आरोप लगाया है।

    यह भी पढ़ें: केरल सरकार राष्ट्रपति मुर्मु के खिलाफ पहुंची सुप्रीम कोर्ट, भाजपा ने आलोचना करते हुए कह दी यह बात

    यह भी पढ़ें: 'शेर की खाल ओढ़कर शेर बने' वाले बयान पर अनुराग ठाकुर ने किया पलटवार, कहा - लोकतंत्र में ऐसी चीजों के लिए जगह नहीं