'शेर की खाल ओढ़कर शेर बने' वाले बयान पर अनुराग ठाकुर ने किया पलटवार, कहा - लोकतंत्र में ऐसी चीजों के लिए जगह नहीं
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए विवादित बयान पर पीपीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा पर निशाना साधा है। उन्होंने शनिवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि कल इंडी गठबंधन के एक सदस्य ने अपनी पार्टी की एक महिला नेता के सामने देश के प्रधानमंत्री के लिए बेहद आपत्तिजनक भाषा में अभद्र टिप्पणी का इस्तेमाल किया।

ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए विवादित बयान पर पीपीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा पर निशाना साधा है। उन्होंने शनिवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि कल इंडी गठबंधन के एक सदस्य ने अपनी पार्टी की एक महिला नेता के सामने देश के प्रधानमंत्री के लिए बेहद आपत्तिजनक भाषा में अभद्र टिप्पणी का इस्तेमाल किया।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्होंने सबसे लोकप्रिय नेता के लिए जिन शब्दों का इस्तेमाल किया, वो पूरी दुनिया में निंदनीय हैं और लोकतंत्र में ऐसी चीजों के लिए कोई जगह नहीं है।" बता दें कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने इंडी गठबंधन सदस्य सीपीएम के लिए छोड़े सीकर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के दौरे पर शनिवार को पीपीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा सीकर पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें: मुस्लिम क्षेत्रों से पीएम मोदी को भेजे जाएंगे धन्यवाद प्रस्ताव, अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक में दिए गए निर्देश
#WATCH | Union Minister Anurag Thakur says, "Yesterday one minister of INDI alliance, in front of a female leader of his party, used very derogatory remarks in a very objectionable language for the Prime Minister of the country. The words he used for the most popular leader in… pic.twitter.com/JvDVlNFklf
— ANI (@ANI) March 24, 2024
यहां जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए डोटासरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया और उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को शेर की खाल पहना हुआ शेर बताया। जिसको लेकर शनिवार को अनुराग ठाकुर ने पलटवार किया है।
यह भी पढ़ें: Varanasi Lok Sabha Seat : पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे अजय राय, कांग्रेस ने बनाई यह अहम रणनीति
उल्लेखनीय है कि माकपा से गठबंधन के बाद कांग्रेस युवा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सीताराम लांबा ने सीकर सीट इंडिया गठबंधन सदस्य माकपा को देने के बाद सोशल मीडिया पर टिप्पणी करते हुए लिखा था, "खाल पहनने से कोई शेर नहीं होता।" लांबा की उक्त टिप्पणी पर जब डोटासरा से जवाब मांगा गया तो उन्होंने लांबा के बयान को ट्विस्ट करते हुए कहा, "सीताराम लांबा ने यह बात गठबंधन के लिए नहीं, बल्कि नरेंद्र मोदी के लिए बोली है, नरेंद्र मोदी शेर की खाल ओढ़कर शेर बना है।"
शेर की खाल ओढने से कोई शेर नहीं होता !
— Sitaram Lamba سیتارام لامبا 🇮🇳 (@sitaramlamba) March 21, 2024
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।