Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election: चुनाव से पहले अन्य दलों के नेताओं को शामिल कर सकती है आप, रणनीति पर हो रहा काम

    Updated: Mon, 18 Mar 2024 06:00 AM (IST)

    Lok Sabha Election AAP लोक सभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही आम आमदी पार्टी दूसरे दलों के बड़ी कद वाले नेताओं को पार्टी में शामिल कराने की रणनीति बना रही है। जानकारों का कहना है कि दूसरे दलों के कई असंतुष्ट नेता पार्टी के संपर्क में हैं मगर अभी इस बारे में कोई फैसला नहीं हुआ है।

    Hero Image
    अन्य दलों के नेताओं को शामिल कर सकती है आप। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। लोक सभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही आम आमदी पार्टी दूसरे दलों के बड़ी कद वाले नेताओं को पार्टी में शामिल कराने की रणनीति बना रही है। जानकारों का कहना है कि दूसरे दलों के कई असंतुष्ट नेता पार्टी के संपर्क में हैं, मगर अभी इस बारे में कोई फैसला नहीं हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि पहले हर दूसरे या तीसरे महीने दूसरे दलों के नेता आप में शामिल होते रहे हैं। मगर पिछले कुछ समय से आप के साथ उल्टा हो रहा है, दिल्ली के जो नेता पहले आप में आए थे, उनमें से नगर निगम के कुछ पार्षदों को छोड़ दिया जाए तो कुछ लोग वापस अपने दलों में लौट गए हैं। फिलहाल आम आदमी पार्टी इसे भी रोकने की कोशिश कर रही है।

    ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: निर्वाचन आयोग ने पर्यावरण अनुकूल चुनाव सुनिश्चित करने के दिए निर्देश, इन चीजों पर दिया जोर