Lok Sabha Election: चुनाव से पहले अन्य दलों के नेताओं को शामिल कर सकती है आप, रणनीति पर हो रहा काम
Lok Sabha Election AAP लोक सभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही आम आमदी पार्टी दूसरे दलों के बड़ी कद वाले नेताओं को पार्टी में शामिल कराने की रणनीति बना रही है। जानकारों का कहना है कि दूसरे दलों के कई असंतुष्ट नेता पार्टी के संपर्क में हैं मगर अभी इस बारे में कोई फैसला नहीं हुआ है।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। लोक सभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही आम आमदी पार्टी दूसरे दलों के बड़ी कद वाले नेताओं को पार्टी में शामिल कराने की रणनीति बना रही है। जानकारों का कहना है कि दूसरे दलों के कई असंतुष्ट नेता पार्टी के संपर्क में हैं, मगर अभी इस बारे में कोई फैसला नहीं हुआ है।
बता दें कि पहले हर दूसरे या तीसरे महीने दूसरे दलों के नेता आप में शामिल होते रहे हैं। मगर पिछले कुछ समय से आप के साथ उल्टा हो रहा है, दिल्ली के जो नेता पहले आप में आए थे, उनमें से नगर निगम के कुछ पार्षदों को छोड़ दिया जाए तो कुछ लोग वापस अपने दलों में लौट गए हैं। फिलहाल आम आदमी पार्टी इसे भी रोकने की कोशिश कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।