Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानसून सत्र : दलपत सिंह परास्ते को श्रद्धांजलि के बाद लोकसभा स्थगित

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Mon, 18 Jul 2016 11:19 AM (IST)

    सत्र के पहले दिन दलपत सिंह परास्ते को श्रद्धांजलि देने के बाद लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित हो गई।

    नई दिल्ली(एएनअाई)। संसद के मानसून सत्र में शामिल होने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंच गए हैं। पीएम मोदी ने संसद सत्र में विपक्ष से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि मौजूदा सत्र में अच्छी चर्चा हो। पीएम मोदी ने बयान देते हुए कहा कि ये 15 अगस्त आजादी मिलने का अहम पड़ाव है। सत्र के शुरुअात में पीएम मोदी ने अपने मंत्रिमंडल के नए मंत्रियों का परिचय कराया, जो हाल ही में मोदी कैबिनेट में शामिल हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सत्र के पहले दिन दलपत सिंह परास्ते को श्रद्धांजलि देने के बाद लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित हो गई। उल्लेखनीय है कि एक जून को मध्यप्रदेश के शहडोल से लोकसभा सांसद परास्ते का निधन हो गया था।

    उधर टीएमसी सांसदों की अोर से संसद में महंगाई पर चर्चा के लिए नोटिस दिया गया है। इसके साथ ही टीएमसी सदस्यों ने संसद भवन स्थित गांधी प्रतिमा के पास महंगाई के विरोध में बैनर लेकर प्रदर्शन किया।

    पढ़ेः सर्वदलीय बैठक के बाद बोले गुलाम नबी- बिल पारित होने में कांग्रेस नहीं डालेगी बाधा

    पांच बार सांसद रहे 66 वर्षीय परास्ते को उस समय मस्तिष्काघात हो गया था जब वह एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। स्थापित परंपरा के अनुसार, दो सत्रों के बीच जिन सांसदों का निधन होता है, उन दिवंगत सदस्य को सत्र के पहले दिन श्रद्धांजलि देने के बाद कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित हो जाती है।

    पढ़ेंः संसद का मानसून सत्रः सरकार के एजेंडे में GST बिल सबसे ऊपर