Coronavirus News Updates: पीएम मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग से कर रहे हैं बातचीत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोरोना वायरस को लेकर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक वीडियो कांफ्रेंसिंग की। भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रहा है। वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 200 के पार हो गई है, जबकि 5 लोगों की मौत हो गई है। इटली से आए शख्स की कोरोना वायरस की वजह से जयपुर में मौत हो गई है। राष्ट्र के नाम संबोधन में पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील है कि 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कफ्र्यू लगाएं। कोरोना वायरस से जुड़ी हर अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहें...

कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में 2 सप्ताह के आपातकाल की घोषणा की गई है। सार्वजनिक मनोरंजन को सोमवार से रोकना, सार्वजनिक परिवहन सीमित करना शामिल है।
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने खुद को आइसोलेशन में कर लिया है। वह उस पार्टी में थे, जिसमें सिंगर कनिका कपूर भी शामिल थीं, जिनका Covid19 पॉजीटिव रहा ।
Uttar Pradesh Health Minister Jai Pratap Singh self-isolates himself; he was in the party that was also attended by singer Kanika Kapoor who has tested positive for #Coronavirus. (File pic) pic.twitter.com/TrGo8BIP2t
— ANI UP (@ANINewsUP) March 20, 2020
कोरोना वायरस को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय ने बयान जारी कर कहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य में 2 अप्रैल तक सभी धार्मिक, आध्यात्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और शुभ कार्यक्रमों को स्थगित करने की अपील की है।
Chief Minister's Office: CM Yogi Adityanath has appealed to postpone all religious, spiritual, social, cultural, and auspicious programmes till 2nd April in the state. #Coronavirus (File pic) pic.twitter.com/etLgcpLCYf
— ANI UP (@ANINewsUP) March 20, 2020
रेलवे ने कोरोना वायरस के कारण 31 मार्च तक 90 और ट्रेनों को रद किया गया। अब तक 245 ट्रेनों को रद किया गया।
कोरोना वायरस के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने एहतियात के तौर पर लखनऊ, नोएडा और कानपुर को सेनेटाइज करने का फैसला किया है।
Uttar Pradesh Government has decided to sanitize Lucknow, Noida and Kanpur as precautionary measure against #Coronavirus pic.twitter.com/VER6N70tei
— ANI UP (@ANINewsUP) March 20, 2020
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, हम सभी 3 दिल्ली हाट को भी बंद कर रहे हैं, जो आईएनए, पीतम पुरा और जनकपुरी में दिल्ली सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं। पर्यटन विभाग की होहो बस सेवाएं भी बंद हैं।
Manish Sisodia, Delhi Deputy CM: We are closing all 3 Delhi Haats also which are run by Delhi government in INA, Pitam Pura and Janakpuri. HoHo bus services of tourism department are also closed. pic.twitter.com/6byGBzCqvY
— ANI (@ANI) March 20, 2020
कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर UPSC ने सिविल सेवा के मेन्स के उम्मीदवारों के इंटरव्यू टाले। 23 मार्च से 30 अप्रैल तक होने थे इंटरव्यू।
In view of #COVID19, Union Public Service Commission has deferred the Personality Tests (Interviews) of the candidates of Civil Services (Main) Exam 2019 scheduled from 23 March to 3rd April, 2020 until further orders. New dates will be informed to the candidates in due course. pic.twitter.com/9TgWgsnSql
— ANI (@ANI) March 20, 2020
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोरोना वायरस को लेकर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक वीडियो कान्फ्रेंसिंग की।
Delhi: Prime Minister Narendra Modi held a video-conference with the Chief Ministers of all states today, over #Coronavirus. pic.twitter.com/BUDT1NKhML
— ANI (@ANI) March 20, 2020
लखनऊ के जिला मजिस्ट्रेट ने कहा है कि कोरोना वायरस के कारण लखनऊ में 31 मार्च तक सभी रेस्तरां, होटल, मिठाई की दुकानें, फूड स्टॉल, कैफे और अन्य भोजनालय बंद रहेंगे।
All restaurants, hotels, sweet shops, food stalls, cafe, and other eateries will remain closed in Lucknow till 31st March: District Magistrate Lucknow #Coronavirus pic.twitter.com/vz9EONDZ8o
— ANI UP (@ANINewsUP) March 20, 2020
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता वसुंधरा राजे ने कहा कि लखनऊ में रहते हुए मैंने अपने बेटे दुष्यंत और उसके ससुराल वालों के साथ एक रात्रिभोज में भाग लिया। सिंगर कनिका कपूर जिसे दुर्भाग्यवश Covid19 के लिए पॉजीटिव घोषित किया गया, वह भी एक अतिथि थी। प्रचुर सावधानी बरतते हुए मैंने और मेरे बेटे ने आइसोलेशन में किया है। हम सभी सावधानी बरत रहे हैं।
Vasundhara Raje,BJP leader:While in Lucknow,I attended a dinner with my son Dushyant&his in-laws. Kanika, who has unfortunately tested positive for #Covid19 was also a guest. As a matter of abundant caution, my son&I have immediately self-quarantined&we’re taking all precautions. pic.twitter.com/MD3r0XZXu4
— ANI (@ANI) March 20, 2020
असम के मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि राज्य में किसी भी कोरोना के किसी भी पॉजिटिव मामले की पहचान नहीं की गई है। आज से हमने कुछ निर्देश जारी किए हैं कि सरकार के कार्यालयों में केवल 50% कर्मचारी ही आएंगे। राज्य की सभी परीक्षाओं को रद कर दिया गया है।
Himanta Biswa Sarma, Assam Minister: No positive case has been identified in the state. From today we have issued certain instructions that in govt offices only 50% of employees will come on a rotational basis. All examinations have been cancelled. #CoronaVirus pic.twitter.com/z5xR3Vplck
— ANI (@ANI) March 20, 2020
जम्मू कश्मीर के एसएसपी क्राइम इम्तियाज इस्माइल पार्रे ने बताया कि एक परिवार में ससुर सहित 2 सदस्यों में कोरोना वायरस का निगेटिव परीक्षण पाया गया। परिवार की एक सदस्य काफी हद तक ठीक हो गईं और हम नियत प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं।
Imtiaz Ismail Parray, SSP Crime, Kashmir: 2 family members, including father-in-law, tested negative. Mother-in-law recovering very well. We are following the due protocol. #Coronavirus (file pic) pic.twitter.com/EyY2i9Xuil
— ANI (@ANI) March 20, 2020
दिल्ली: केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्रालय ने आज कोरोना वायरस (COVID19) पर संसद के सदस्यों के साथ एक बैठक बुलाई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा भी इस बैठक में शामिल हुए।
Delhi: The Union Ministry of Parliamentary Affairs today called a meeting with members of Parliament on #COVID19. Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan and BJP President JP Nadda were among who were those present at the meeting. pic.twitter.com/720ZIPBzuf
— ANI (@ANI) March 20, 2020
उत्तराखंड सरकार ने कोरोनो वायरस को फैलने से रोकने के लिए राज्य में घरेलू और विदेशी पर्यटकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया।
गायिका कनिका कपूर ने कहा है कि पिछले 4 दिनों से ही मुझे फ्लू के लक्षण दिखे हैं। मेरा कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आय है। मैं और मेरा परिवार पूरी तरह से सेल्फ क्वारंटाइन में हैं।
Singer Kanika Kapoor: I was scanned at the airport as per normal procedure 10 days ago when I came back home, the symptoms have developed only 4 days ago. https://t.co/Z4BMAViM3c
— ANI (@ANI) March 20, 2020
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लद्दाख प्रशासन ने आदेश दिया है कि लेह में कोई भी कमर्शियल फ्लाइट की लैंडिंग नहीं होगी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस को लेकर मौजूदा हालात को देखते हुए सभी मॉल (किराना, फ़ार्मेसी और सब्जी की दुकानों को छोड़कर) को बंद करने का फैसला लिया है।
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने बड़ा कदम उठाया है। उद्धव सरकार ने चार शहरों पुणे, पिम्परी-चिंचवाड़, मुंबई और नागपुर को पूरी तरह से बंद करने का फैसला किया है। इस दौरान जरूरी सेवाएं पहले की तरह जारी रहेंगे, जबकि बाकी चीजें बंद रहेंगी।
ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया (DGCI) ने अंतर्राष्ट्रीय और भारतीय कंपनियों सहित 18 कंपनियों को देश में कोरोना वायरस (COVID19) डायग्नोस्टिक टेस्ट के लिए लाइसेंस दिया है।
18 companies, including International and Indian companies, have got the test licence from Drug Controller General of India (DGCI) to do #COVID19 diagnostic tests in the country. pic.twitter.com/4P0HxyYXGv
— ANI (@ANI) March 20, 2020

22 मार्च को कनाट प्लेस सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक बंद रहेगा। पीएम मोदी ने देशवासियों से की थी जनता कर्फ्यू लगाने की अपील।
भारत में चीन के राजदूत ने कहा है कि चीन विडियो कॉन्फ्रेंस करके 10 देशों को कोरोना वायरस से लड़ने के तरीकों के बारे में बताएगा। चीन अपने पड़ोसियों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध है। जानकारी के मुताबिक इस कॉन्फ्रेंस में बारत भी शामिल होगा।
Sources: India to take part in the video conference to be held by China with more than 10 countries in Eurasia and South Asia on the prevention and control of Covid19. https://t.co/a0azugz0eS
— ANI (@ANI) March 20, 2020
लखनऊ में जिन 4 लोगों को कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया है उनमें एक बॉलिवुड सिंगर भी हैं। सभी मरीजों को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।

उत्तराखंड पुलिस ने नागरिकों से घर पर रहने की अपील करते हुए कहा है, हम काम पर हैं आपके लिए, आप घर पर रहिए हम सबके लिए।
कोयम्बटूर जिला कलेक्टर, रासामणि ने जानकारी दी है कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए कोयंबटूर में तमिलनाडु-केरल सीमा को बंद किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस पर कोरोना वायरस से निपटने के उपायों के बारे में चर्चा कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री शुक्रवार शाम वीडियो कांफ्रेंस कर सकते हैं।

दक्षिण पश्चिम रेलवे ने अपने एक अधिकारी को निलंबित कर दिया है। बताया जा रहै है कि उसने कथित तौर पर स्पेन से लौटे अपने बेटे के बारे में जानकारी छिपाई। अधिकारी का बेटा जर्मनी में काम करता था और स्पेन से फ्लाइट पकड़कर भारत लौटा। जानकारी मिलने के बाद अधिकारी के बेटे को क्वारंटाइन में रखा गया है।

कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी के लिए भारत सरकार ने WhatsApp MyGov कोरोना हेल्पडेस्क बनाया।
दिल्ली सरकार ने सभी निजी क्षेत्र के कार्यालयों को अपने कर्मचारियों को 31 मार्च तक घर से काम करने की अनुमति देने की सलाह दी है। साथ ही जनता को विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों के घर पर रहने की सलाह दी गई है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कहा है कि अब तक देश में कोरोना वायरस के 206 मामलों की पुष्ट हो चुकी है।
गुजरात सरकार की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की प्रमुख सचिव, जयंती रवि ने बताया कि अहमदाबाद में 2 और वडोदरा के 1 शख्स कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। वडोदरा का रहाने वाला मरीज स्पेन से लौटा था, जबकि अहमदाबाद के दोनों लोग फिनलैंड और न्यूयॉर्क की यात्रा से लौटे थे।
Jayanti Ravi, Principal Secretary, Health & Family Welfare,
— ANI (@ANI) March 20, 2020
Govt of Gujarat: 2 people from Ahmedabad and 1 from Vadodara have tested positive for #Coronavirus. The person in Vadodara has a history of travel to Spain, the 2 people in Ahmedabad had travelled to Finland & New York. pic.twitter.com/sP9lho2cI1
देश में कोरोना वायरस की वजह से पांचवीं मौत हुई है। इटली के रहने वाले शख्स ने राजस्थान के सवाई मानसिंह अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में दम तोड़ा। कुछ दिन पहले उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई थी।
69-year-old Italian tourist, who had recovered from COVID-19, dies of cardiac arrest in Jaipur private hospital: SMS Hospital official
— Press Trust of India (@PTI_News) March 20, 2020
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के तीन और मामलों की पुष्टि हुई है। तीनों मामले पिंपरी-चिंचवाड़, पुणे और मुंबई से हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब बढ़कर 52 हो गई है।
Maharashtra Health Minister Rajesh Tope: 3 people have tested positive for #Coronavirus - one each from Pimpri-Chinchwad, Pune & Mumbai. The total number of cases in the state now rises to 52. (file pic) pic.twitter.com/Hcg3ZmJdT6
— ANI (@ANI) March 20, 2020
दिल्ली इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड की तरफ से कहा गया है कि 22 मार्च से 29 मार्च तक सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें निलंबित रहेंगी।
Delhi International Airport Limited (DIAL): All international flight operations will be temporarily suspended at Delhi Airport from 22nd Mar, 0001 hrs GMT at the port of origin to 29th Mar, 0001 GMT as per the advisory issued by the Govt of India. #Coronavirus pic.twitter.com/UUoxTMd4f4
— ANI (@ANI) March 20, 2020
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) प्रशासन ने बताया है कि लखनऊ में चार और लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। इसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 9 पहुंच गई है।
4 more persons have tested positive for #Coronavirus in Lucknow, taking the total number of cases to 9: King George's Medical University (KGMU) administration pic.twitter.com/pKAlXVg77H
— ANI UP (@ANINewsUP) March 20, 2020
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के दूसरे मामले की पुष्टि हुई है। कोलकाता का रहने वाला शख्स कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। हाल ही में वह 13 मार्च को यूनाइटेड किंगडम की यात्रा से भारत लौटा था। संक्रमित मरीज को 19 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नेपाल: कोरोना वायरस को देखते हुए भारत-नेपाल बॉर्डर पर भारत से आने वाले लोगों की बड़े स्तर पर स्क्रीनिंग की जा रही है।
Nepal: Extensive screening of people coming from India being conducted at the Indo-Nepal border town of Kakarvitta, as a preventive measure against the spread of Coronavirus. pic.twitter.com/bbOmkY1ypu
— ANI (@ANI) March 20, 2020
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कोरोना वायरस के आर्थिक प्रभाव का आकलन करने और फीडबैक लेने के लिए पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन, नागरिक उड्डयन, MSMEs और पर्यटन मंत्रियों से मुलाकात करेंगी।
Delhi: To take feedback & assess the economic impact of #COVID19, Finance Minister Nirmala Sitharaman to meet the ministers for Animal Husbandry, Dairy & Fisheries, Civil Aviation, MSMEs, and Tourism, at North Block today. (file pic) pic.twitter.com/5vI9AlbFO3
— ANI (@ANI) March 20, 2020

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमित सरिजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में वायरस के संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 195 हो गई है। सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और केरल से सामने आए हैं।
कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित इटली मौतों के मामले में चीन से आगे निकल गया है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान यहां 427 लोगों की मौत हुई है। इस यूरोपीय देश में अब तक 3405 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। जबकि चीन में 3245 लोगों की जान गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में देशवासियों से 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कफ्र्यू लगाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कारण इस समय पूरा विश्व संकट के गंभीर दौर से गुजर रहा है। इस संकट ने पूरी मानव जाति को संकट में डाल दिया है।
कोरोना वायरस से संक्रमित एक भारतीय की ईरान में मौत हो गई है। केंद्र सरकार ने कहा है कि कोरोना संक्रमित अन्य भारतीयों को ईरान सरकार द्वारा चिकित्सा मुहैया कराई जा रही है और उनका देखभाल किया जा रहा है।
महाराष्ट्र में तीन विदेशियों सहित 49 मामले आए हैं। उत्तर प्रदेश में 19, केरल में दो विदेशियों सहित 27, कर्नाटक में 15, लद्दाख में आठ, जम्मू-कश्मीर में चार और तेलंगाना में नौ विदेशियों सहित 16 मामलों की पुष्टि हुई है।
भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण से अबतक चार लोगों की मौत हुई है, जबकि इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 187 हो गई है। इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पाबंदियां लगाने के चलते वे आंशिक बंद जैसी स्थिति की ओर बढ़ रहे हैं।
