Coronavirus Updates : देशभर में 686 लोगों की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 21700
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटो में कोरोना के 1229 नए मामले सामने आए हैं और 34 लोगों की मौत हुई है। देशभर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या अब तक 21700 हो गई है। 16689 एक्टिव केस हैं, जिनमें 4325 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। देश में कोरोना से 686 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, राजस्थान में आज कोरोना वायरस (COVID-19) 49 नए मामलों की पुष्टि हो गई है। इसके साथ ही यहां मरीजों की संख्या 1937 हो गई है। इनमें 27 लोगों की मौत हो गई है। 407 मरीज ठीक हो गए हैं और 134 मरीज डिस्चार्ज हो गए हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटो में कोरोना के 1229 नए मामले सामने आए हैं और 34 लोगों की मौत हुई है। देशभर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या अब तक 21700 हो गई है। 16689 एक्टिव केस हैं, जिनमें 4325 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। देश में कोरोना से 686 लोगों की मौत हो चुकी है।
1229 new #COVID19 cases & 34 deaths reported in the last 24 hours. Total number of cases rises to 21700, including 16689 active cases, 4325 cured & 686 deaths: Union Health Ministry pic.twitter.com/FgSsd5Fuco
— ANI (@ANI) April 23, 2020
जम्मू कश्मीर सरकार के प्रमुख सचिव रोहित कंसल ने बताया कि राज्य में आज कोरोना के 20 नए मामले सामने आए हैं। जम्मू डिवीजन से कोरोना का एक केस और कश्मीर से 19 मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना के अब तक 427 नए मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें जम्मू डिवीजन से 57 और कश्मीर से 370 मामले हैं।
20 new cases reported today, 1 from Jammu Division and 19 from Kashmir. Total cases now at 427, including 57 in Jammu and 370 in Kashmir: Rohit Kansal, Principal Secretary (Planning), J&K Government #COVID19 pic.twitter.com/XjudgsIWVQ
— ANI (@ANI) April 23, 2020
कर्नाटक सरकार ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में 18 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना के कुल मामले 445 हो गए हैं। 145 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। 17 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो गई है।
18 new #COVID19 positive cases have been reported in Karnataka in last 24 hours. Total positive cases in the state stand at 445 which includes 17 deaths and 145 discharges: Health Department, Karnataka Govt pic.twitter.com/19OGESLyyn
— ANI (@ANI) April 23, 2020
पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 58 नए मामले सामने आए हैं। इस तरह से राज्य में अब कोरोना वायरस के कुल 334 सक्रिय मामले हो गए हैं।
58 new #COVID19 positive cases have been reported in last 24 hours. There are 334 active cases in the state now: West Bengal Chief Secretary Rajiva Sinha pic.twitter.com/adFeJIU99X
— ANI (@ANI) April 23, 2020
सरकार द्वारा बताया गया कि पिछले महीने में COVID-19 अस्पतालों की संख्या में 3.5 गुना वृद्धि हुई है। इसके साथ ही आइसोलेशन बेड में भी वृद्धि देखी गई है जो कि 3.6 गुना है।
In the last month, number of dedicated COVID-19 hospitals rose by 3.5 times while isolation beds increased by 3.6 times: Govt
— Press Trust of India (@PTI_News) April 23, 2020
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना के देश में 1409 मामले सामने आए हैं। इस तरह कोरोना के कुल मामले 21,393 हो गए हैं।
In last 24 hours 1409 positive cases have been reported, which takes our total confirmed cases to 21,393: Lav Agarwal, Joint Secretary, Health Ministry #COVID19 pic.twitter.com/TVCj5RxGgw
— ANI (@ANI) April 23, 2020
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक के आंकड़े के अनुसार हमारे पास ऐसे 12 जिले हैं जिनमें पिछले 28 दिनों में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है। इसके साथ ही मंत्राल ने बताया कि देश के 78 जिलों में पिछले 14 दिनों में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है।
As on today, we have 12 districts that did not have a fresh case in the last 28 days or more. There are now 78 districts (23 States/UT) that has not reported any fresh cases during the last 14 Days: Health Ministry
— ANI (@ANI) April 23, 2020
भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कोरोना के कुल 21393 केस सामने आए हैं, जिनमें 4258 लोगों को अस्पताल में इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। कोरोना से देश में अब तक कुल 681 लोगों की मौत हो चुकी है।
समाचार एजेंसी रायटर्स के अनुसार रूस में पिछले 24 घंटों में 4,774 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। लगातार तीसरे दिन नए मामलों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। देश में अब तक 62,773 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 555 लोगों की मौत हो गई है।
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा, राज्य सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान रिपोर्टिंग करने वाले सभी पत्रकारों को 10 लाख रुपये का बीमा देने का फैसला किया है।
State govt has decided to provide insurance of Rs 10 lakh each to all journalists who are reporting during #Coronavirus pandemic: Haryana CM Manohar Lal Khattar (File pic) pic.twitter.com/9u7U8pi9lJ
— ANI (@ANI) April 23, 2020
राजस्थान में आज 49 नए मामलों की पुष्टि हो गई है। इसके साथ ही यहां मरीजों की संख्या 1937 हो गई है। इनमें 27 लोगों की मौत हो गई है। 407 मरीज ठीक हो गए हैं और 134 मरीज डिस्चार्ज हो गए हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी है।
49 new cases of #COVID19 found in Rajasthan today, taking total number of cases to 1937. Out of the total cases, 27 patients have died, 407 recovered & 134 patients have been discharged from hospitals: Rajasthan Health Department pic.twitter.com/GxmwIKNG6P
— ANI (@ANI) April 23, 2020
भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, जिस तरह से पीएम मोदी कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं,135 करोड़ लोगों को बचाना में लगे हुए हैं और कांग्रेस अध्यक्ष का कहना है कि हम लोग सांप्रदायिक फैला रहे हैं ये दुर्भाग्यपूर्ण हैं। कांग्रेस को हर चीज में सांप्रदायिकता दिखती है। उनको अपना बयान वापस लेना चाहिए। जिस तरह की भाषा कांग्रेस अध्यक्ष ने बोला इसकी निंदा होनी चाहिए। इस देश के प्रधानमंत्री 135 करोड़ लोगों को इकट्ठा करके कोरोना के खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं,कोई सांप्रदायिक आधार पर भेदभाव नहीं हो रहा है लेकिन कुछ लोग जानबूझकर इस लड़ाई में सांप्रदायिकता का ज़हर डालना चाहते हैं।
जिस तरह की भाषा कांग्रेस अध्यक्ष ने बोला इसकी निंदा होनी चाहिए। इस देश के PM 135करोड़ लोगों को इकट्ठा करके कोरोना के खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं,कोई सांप्रदायिक आधार पर भेदभाव नहीं हो रहा है लेकिन कुछ लोग जानबूझकर इस लड़ाई में सांप्रदायिकता का ज़हर डालना चाहते हैं:शाहनवाज़ हुसैन https://t.co/nX5i0BKYdk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2020
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस (COVID-19) के 80 नए मामलों की पुष्टि। राज्य में मरीजों की संख्या 893 हो गई है। इनमें 141 लोग ठीक हो गए हैं और 27 लोगों की मौत हो गई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी है।
80 more people have tested positive for #COVID19 in Andhra Pradesh, taking the total number of cases to 893. Out of the total cases, 141 patients have recovered & 27 others succumbed to the infection: Andhra Pradesh Health Department pic.twitter.com/Y4VAaWAPun
— ANI (@ANI) April 23, 2020
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम उत्तर प्रदेश के शामली में कांधला के पास तब्लीगी जमात प्रमुख मौलाना साद के फार्महाउस पर पहुंची है।
The Crime Branch team of Delhi Police reaches the farmhouse of Tablighi Jamaat chief Maulana Saad, near Kandhla in Shamli, Uttar Pradesh. pic.twitter.com/3FzIvad79k
— ANI (@ANI) April 23, 2020
दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए DRDO द्वारा विकसित COVID-19 मोबाइल वायरोलॉजी रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक लैब का उद्घाटन किया।
दिल्ली: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए DRDO द्वारा विकसित COVID-19 मोबाइल वायरोलॉजी रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक लैब का उद्घाटन किया। pic.twitter.com/ss94tZzA6A
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2020
हरियाणा में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 248 हो गई है। इसमें 24 विदेशी लोग शामिल हैं। 162 मरीज ठीक हो गए हैं और 105 का इलाज जारी है। तीन लोगों की मौत हो गई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी है।
Number of #COVID19 cases rises to 270 in Haryana including 24 linked to foreign nationals. 162 patients have been cured, 105 are undergoing treatment whereas three people have lost their lives due to the infection: Haryana Health Department pic.twitter.com/90h3WWxEem
— ANI (@ANI) April 23, 2020
पश्चिम बंगाल: कोलकाता के एमआर बांगुर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के बाहर कीटाणुनाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है। एक अंतर मंत्रालयी केंद्रीय टीम उस अस्पताल का निरीक्षण कर रही है, जहां कोरोना के रोगियों का इलाज किया जा रहा है।
West Bengal: Disinfectants are being sprayed outside M R Bangur Super Speciality Hospital in Kolkata. An Inter Ministerial Central Team is inspecting the hospital where COVID-19 patients are being treated. pic.twitter.com/We9L9fDOOf
— ANI (@ANI) April 23, 2020
वित्त मंत्रालय के अनुसार केंद्रीय कर्मचारियों का 1 जनवरी से अतिरिक्त डियरनेस अलाउंस (DA) और पेंशनर्स का डियरनेस रिलीफ (DR) नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा 1 जुलाई 2020 से 1 जनवरी 2021 तक डीए और डीआर का भुगतान नहीं होगा।
Addl installment of Dearness Allowance (DA) payable to central govt employees & Dearness Relief (DR) to central govt pensioners, due from 1st Jan, 2020 shall not be paid. Addl installments of DA & DR from 1 July 2020 & 1 Jan 2021 shall also not be paid: Ministry of Finance (1/2) pic.twitter.com/j5SsuhYkko
— ANI (@ANI) April 23, 2020
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने कहा, जो लोग अपने जान को हथेली में लेकर हमारी सुरक्षा कर रहे हैं उनकी सुरक्षा भी जरूरी है और उनका सम्मान भी। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश के130 करोड़ लोगों की सेहत की सलामती के लिए काम हो रहा तो वही उन सेहत सिपहसलारों की सुरक्षा के लिए भी काम किया जा रहा है।
जो लोग अपने जान को हथेली में लेकर हमारी सुरक्षा कर रहे हैं उनकी सुरक्षा भी जरूरी है और उनका सम्मान भी।PMके नेतृत्व में देश के130करोड़ लोगों की सेहत की सलामती के लिए काम हो रहा तो वही उन सेहत सिपहसलारों की सुरक्षा के लिए भी काम किया जा रहा है: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी pic.twitter.com/Z0uiy0W45L
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2020
वित्त मंत्रालय ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत 33 करोड़ से अधिक गरीबों को 31,235 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी गई। 20.05 करोड़ महिला जन धन खाता धारकों के बीच 10,025 करोड़ रुपये बांटे गए। लगभग 2.82करोड़ वृद्धों,विधवाओं और विकलांग व्यक्तियों को 1405 करोड़ रुपये बांटे गए। पीएम किसान की पहली किस्त में 8 करोड़ किसानों को 6146 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए।10.6 लाख कर्मचारियों को लाभ पहुंचाने के लिए ईपीएफ योगदान के 162 करोड़ रुपये 68,775 प्रतिष्ठानों को ट्रांसफर किए गए।
Rs 1405 cr disbursed to about 2.82 cr old age persons, widows and disabled persons. First instalment of PM-KISAN - Rs 16,146 cr transferred to 8 crore farmers. Rs 162 crore transferred in 68,775 establishments as EPF contribution, benefitting 10.6 lakh employees: Finance Ministry https://t.co/ivIsaBT2Te
— ANI (@ANI) April 23, 2020
पंजाब: लॉकडाउन के बीच भारत में फंसे ब्रिटेन के लगभग 250 लोग ब्रिटिश एयरवेज की एक विशेष फ्लाइट में अमृतसर के श्री गुरु राम दास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अपने देश के लिए रवाना हुए।
Punjab: Around 250 people of the United Kingdom who were stranded in India amid #CoronavirusLockdown, left for their country from Sri Guru Ram Dass Jee International Airport in Amritsar on a special British Airways flight. pic.twitter.com/05nIHVANhR
— ANI (@ANI) April 23, 2020
पुडुचेरी: सीएम वी. नारायणसामी, विधानसभा अध्यक्ष वीपी शिवकोलुंडू, मंत्रियों, सांसदों और विधायकों का कोरोना टेस्ट आज विधानसभा में किया गया।
Puducherry: #COVID19 test of CM V Narayansamy, Assembly Speaker VP Sivakolundu, Ministers, MP and MLAs was done at the legislative assembly today. pic.twitter.com/hkFh3RCuL9
— ANI (@ANI) April 23, 2020
राज्य में मुंगेर में 4 नए कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। उनके संपर्क ट्रेस किए जा रहे हैं। राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 147 हो गई है। बिहार के प्रधान स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने इसकी जानकारी दी है।
राज्य में मुंगेर में 4नए COVID19 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। उनके संपर्क ट्रेस किए जा रहे हैं। राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 147 हो गई है: बिहार के प्रधान स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2020
कर्नाटक में 22 अप्रैल शाम 5 बजे से आज 23 अप्रैल दोपहर 12 बजे तक 16 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 9 नए मामले बेंगलुरु अर्बन में सामने आए हैं। राज्य में अब तक 443 मामले सामने आ गए हैं। इनमें 17 लोगों की मौत हो गई है और 141 लोग ठीक हो गए हैं।
16 new positive cases (including 9 from Bengaluru Urban) reported from 22th April, 5:00 PM to 23th April, 12:00 noon.
— ANI (@ANI) April 23, 2020
Till now, there are 443 COVID-19 positive cases in the State including 17 deaths & 141 discharges: Government of Karnataka pic.twitter.com/L0evxuXpoG
लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सामानों को एक से दूसरी जगह पहुंचाने के लिए रेलवे 24x7 पर काम कर रहा है। तमिलनाडु के निदामंगलम से 42 वैगन अनाज कोरुक्कपेट में भेजे जा रहे हैं। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इसकी जानकारी दी है।
Railways is working 24x7 to maintain a seamless supply chain to transport essential goods during #COVID19 lockdown. 42 wagons of paddy are being transported to Korukkupet from Nidamangalam in Tamil Nadu: Minister of Railways Piyush Goyal pic.twitter.com/RR4LOoDlcB
— ANI (@ANI) April 23, 2020
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, दिल्ली में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2248 है। कल 92 केस सामने आए और 113 मरीज़ ठीक हुए। अभी तक कोरोना से 724 लोग ठीक हो चुके है जो कि। 2248 में से 48 लोगों की मृत्यु हो चुकी। 24 लोग ICU में और 6 लोग वेंटिलेटर पर हैं।
दिल्ली में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2248 है इसमें कल 92 केस जोड़े और कल 113 मरीज़ ठीक हो गए। अभी तक #कोरोना से 724 लोग ठीक हो चुके है जो कि 32 %होता है।2248 में से 48 लोगों की मृत्यु हो चुकी। 24 लोग ICUमें और 6 लोग वेंटिलेटर पर हैं: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन pic.twitter.com/48tcEjQW00
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2020
सीडब्ल्यूसी बैठक में पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा, कोरोना से निपटने की हमारी क्षमता से लॉकडाउन की सफलता का अंत में अंदाजा लगाया जा सकता है। केंद्र और राज्यों के बीच सहयोग कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई की सफलता के लिए महत्वपूर्ण है।
Success of lockdown is to be judged finally on our ability to tackle #COVID19. Cooperation between the Centre & states is key to the success of our fight against COVID: Former PM Dr Manmohan Singh at CWC meeting (file pic) pic.twitter.com/RxhgMP1AKt
— ANI (@ANI) April 23, 2020
दिल्ली में सीडब्ल्यूसी की बैठक के दौरान कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिक्स, स्वास्थ्यकर्मी, स्वच्छताकर्मी और आवश्यक सेवा प्रदाता, गैर सरकारी संगठन और लाखों नागरिक पूरे भारत में सबसे अधिक जरूरतमंदों को राहत प्रदान करते हैं। उनका समर्पण और दृढ़ संकल्प वास्तव में हम सभी को प्रेरित करता है।
The doctors, nurses, paramedics, health workers, sanitation workers and essential service providers, NGOs and the lakhs of citizens providing relief to the most needy all over India, their dedication and determination truly inspire us all: Congress President Sonia Gandhi https://t.co/J9J9x4UB1d
— ANI (@ANI) April 23, 2020
सोनिया गांधी ने सीडब्ल्यूसी की बैठक में कहा, कुछ सफलता की कहानियां हैं और हमें उनकी सराहना करनी चाहिए। हमें हर एक ऐसे भारतीय को सलाम करना चाहिए जो पर्याप्त व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों की अनुपस्थिति के बावजूद कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व कर रहा है।
There are a few success stories & we should applaud them. Most of all we should salute every single Indian leading the fight against the #COVID19 pandemic in spite of the absence of adequate personal protection equipment: Congress President Sonia Gandhi at CWC meeting (file pic) pic.twitter.com/IWgtcKGwHz
— ANI (@ANI) April 23, 2020
दिल्ली में सीडब्ल्यूसी की बैठक के दौरान कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, भाजपा नफरत और सांप्रदायिक पूर्वाग्रह के वायरस को फैला रही है, जबकि सभी को मिलकर कोरोनोवायरस से लड़ना चाहिए।
BJP is spreading the virus of hatred and communal bias at the time when everyone together should fight coronavirus: Congress Interim President Sonia Gandhi during CWC meeting in Delhi (file pic) pic.twitter.com/TrE0QMCxbG
— ANI (@ANI) April 23, 2020
दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम ने कहा, अगर हम सरकार के निर्देशों का पालन करते हैं, तो हम जल्द ही कोरोना से निपट लेंगे। रमज़ान का पवित्र महीना शुरू होने वाला है। इस दौरान घरों में ही रहे और शारीरिक दूरी बनाए रखें। ऐसा करके, हम सभी की रक्षा करने में सक्षम होंगे।
If we follow govt instructions,we'll be able to eradicate #COVID19 soon. Holy month of #Ramzan is about to begin.Prayers have to be offered at homes itself&social distancing has to be maintained. By following it,we'll be able to protect everyone: Shahi Imam of Delhi's Jama Masjid pic.twitter.com/tjxRihtNLU
— ANI (@ANI) April 23, 2020
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस मैनेजमेंट की 11 कमेटी के अध्यक्षों के साथ लोक भवन में समीक्षा बैठक की।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने COVID-19 मैनेजमेंट की 11 कमेटी के अध्यक्षों के साथ लोक भवन में समीक्षा बैठक की। #COVIDー19 pic.twitter.com/3aOpJEvnbg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2020
गौतमबुद्धनगर और दिल्ली के बीच वाहनों की आवाजाही की जांच के लिए पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) डीएनडी टोल प्लाजा पर तैनात है। गौतमबुद्धनगर प्रशासन ने कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए, कुछ दिल्ली के साथ अपनी सीमा को सील कर दिया।
Police and RAF deployed at DND Toll plaza to check movement of vehicles between Gautam Budh Nagar and Delhi after Gautam Budh Nagar administration sealed its border with Delhi, with certain exemptions, to prevent spread of COVID19 pic.twitter.com/j7qB4kLizI
— ANI (@ANI) April 23, 2020
समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार सचिन तेंदुलकर, जो शुक्रवार को 47 साल के हो जाएंगे। देश में चल रहे कोरोना वायरस संकट के कारण अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे। पढ़ें पूरी खबर
समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार झारखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित 4 और मरीज ठीक हो गए हैं। राज्य में अब तक 8 लोग ठीक हो गए हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी है। अब तक यहां 48 मामले सामने आए हैं और तीन लोगों की मौत हो गई है।
4 more patients in the state recovered from #COVID19. Total number of cured patients here jumps to 8: Health department, Jharkhand
— ANI (@ANI) April 23, 2020
केरल: कोझीकोड के कुछ स्थानीय लोग कोरोना लॉकडाउन के बीच कुट्टीडी और नदापुरम के बीच के इलाकों में आवारा कुत्तों और बिल्लियों को खाना खिला रहे हैं। एक पशु प्रेमी डॉ. सौम्या ने कहा, हम लॉकडाउन के पहले दिन से आवारा जानवरों को खाना खिला रहे हैं। हमें अपने आसपास के लोगों का बहुत समर्थन मिल रहा है।
Kerala:Few locals in Kozhikode have been feeding stray dogs&cats in areas b/w Kuttiady&Nadapuram, amid COVID19 lockdown. Dr Soumya, an animal lover says,"We've been serving food to stray animals since first day of lockdown. We're receiving a lot of support from people around us". pic.twitter.com/9eVPIrUqLW
— ANI (@ANI) April 23, 2020
4,85,172 व्यक्तियों के कुल 5,00,542 सैंपल का टेस्ट 23 अप्रैल 2020, 9 बजे तक किया गया है। इसमें से 21,797 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)ने इसकी जानकारी दी।
A total of 500542 samples from 485172 individuals have been tested as on 23 April 2020, 9am. 21797 samples have been confirmed positive: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/XXw1Ry9cTi
— ANI (@ANI) April 23, 2020
कोरोना वायरस के कारण गुजरात के गिर वन्यजीव अभयारण्य (Gir Wildlife Sanctuary) में एशियाई शेरों की जनगणना को स्थगित कर दिया गया है। समाचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार यह व्यापक गणना अभ्यास हर पांच साल में होता है। यह अगले महीने शुरू होना था और इसके लिए तैयारी जोरों पर थी, लेकिन अब कोरोना वायरस संकट के कारण इसे स्थगित कर दिया गया है।
राजस्थान में आज 47 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं । जोधपुर में 20, नागौर में 10, हनुमानगढ़ और कोटा में 2, अजमेर में 1 , जयपुर में 12 मामले की पुष्टि हो गई है। राज्य में अब तक 1935 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 27 लोगों मौत हो गई है और 344 ठीक हो गए हैं। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी है।
47 #COVID19 positive cases have been reported in Rajasthan today so far - 20 in Jodhpur, 12 in Jaipur, 10 in Nagaur, 2 each in Hanumangarh & Kota, 1 in Ajmer. Total number of positive cases in the state rises to 1935, including 27 deaths and 344 recovered: Rajasthan Health dept pic.twitter.com/da0lUpKoQg
— ANI (@ANI) April 23, 2020
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को महामारी रोग (संशोधन) अध्यादेश, 2020 को लागू करने की मंजूरी दे दी है। इसमें स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने पर कड़ी सजा का प्रवाधान है।
President Ram Nath Kovind has approved to promulgate The Epidemic Diseases (Amendment) Ordinance, 2020 which provides stricter punishments for attacks against health workers. pic.twitter.com/6lyzFVv38P
— ANI (@ANI) April 23, 2020
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) के अब तक 21393 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 16,454 लोगों का इलाज जारी है। 4258 लोग ठीक हो गए हैं। 681 लोगों की मौत हो गई है।
केरल के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने बताया कि सीएम ने घोषणा की कि राज्य में सभी चुने हुए प्रतिनिधि- विधायक, सरकार के तहत विभिन्न बोर्डों के सदस्य और स्थानीय स्व-सरकारी निकायों के सदस्य 1 महीने के लिए अपने मासिक वेतन और मानदेय में 30% की कटौती करेंगे।
Kerala CM announced that all elected representatives in the state -Ministers, MLAs, members of different Boards under Govt & members of Local Self Govt bodies would take a 30% cut in their monthly salary & honorarium for 1 yr: Information & Public Relations Dept, Kerala #COVID19 pic.twitter.com/fjLp7P3yOn
— ANI (@ANI) April 23, 2020
केरल के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने बताया कि सीएम ने घोषणा की कि राज्य में सभी चुने हुए प्रतिनिधि- विधायक, सरकार के तहत विभिन्न बोर्डों के सदस्य और स्थानीय स्व-सरकारी निकायों के सदस्य 1 महीने के लिए अपने मासिक वेतन और मानदेय में 30% की कटौती करेंगे।
Kerala CM announced that all elected representatives in the state -Ministers, MLAs, members of different Boards under Govt & members of Local Self Govt bodies would take a 30% cut in their monthly salary & honorarium for 1 yr: Information & Public Relations Dept, Kerala #COVID19 pic.twitter.com/fjLp7P3yOn
— ANI (@ANI) April 23, 2020
कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर पुलिस द्वारा लोगों के पास जांच की जा रही है। कोरोना के मद्देनजर दिल्ली-नोएडा सीमा को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
Passes of people being checked by Police at Delhi-Noida border, amid #CoronavirusLockdown. Delhi-Gautam Budh Nagar/Noida border has been completely closed, with certain exceptions, by Gautam Budh Nagar administration as a preventive measure against #COVID19. pic.twitter.com/d8pmYAbURe
— ANI UP (@ANINewsUP) April 23, 2020
समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार लॉकडाउन के दौरान कानपुर जिला प्रशासन ने कल ड्रोन के जरिए बेकनगंज, चमनगंज, बजरिया, बाबूपुरवा, ग्वालटोली की निगरानी की।
#WATCH Kanpur district administration surveillance by drone in Beconganj, Chamanganj, Bajaria, Machharia, Babupurwa, Gwaltoli yesterday, amid #CoronavirusLockdown (Source: Kanpur District Magistrate's media cell) pic.twitter.com/QN3EkTD5Pf
— ANI UP (@ANINewsUP) April 23, 2020
समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार अमेरिका में बुधवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 1,738 मौतें हुईं, जो एक दिन पहले की तुलना में कम है। एसके साथ ही अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 46,583 हो गई है। इस महमारी से सबसे ज्यादा मौत अमेरिका में हुई है।
United States records 1,738 new #Coronavirus deaths in 24 hours: AFP news agency quoting Johns Hopkins
— ANI (@ANI) April 23, 2020
मध्य प्रदेश: भोपाल में चिरायु मेडिकल कॉलेज से 22 पुलिस कर्मियों सहित 44 कोरोना के मरीजों को उनके ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है। राज्य की राजधानी ने अब तक 303 मामले दर्ज किए हैं।
Madhya Pradesh: 44 #COVID19 patients including 22 police personnel have been discharged from Chirayu Medical College in Bhopal after their recovery. The State Capital has recorded 303 cases so far. pic.twitter.com/6O0KqKst1X
— ANI (@ANI) April 22, 2020
मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस के लिए 26 और मामले सामने आए हैं। जिले में अब तक कुल 945 मामले सामने आए हैं, जिनमें 53 मौतें भी शामिल हैं। इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है।
26 more persons have tested positive for #Coronavirus in Madhya Pradesh's Indore, taking the total number of cases in the district to 945 including 53 deaths: Chief Medical and Health Officer, Indore
— ANI (@ANI) April 22, 2020
गुजरात और दिल्ली में कोरोना वायरस के दो हजार से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं। मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में हजार से अधिक मामले सामने आ गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना के सबसे ज्यादा मामले मुंबई में सामने आए हैं। यहां पांच हजार से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) के अब तक 20,471 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 15,859 लोगों का इलाज जारी है। 3959 लोग ठीक हो गए हैं। 652 लोगों की मौत हो गई है।