Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सचिन तेंदुलकर नहीं मनाएंगे अपना 47वां जन्मदिन, वजह है बेहद खास

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Wed, 22 Apr 2020 08:22 PM (IST)

    Sachin Tendulkar will not celebrate 47th birthday सचिन तेंदुलकर ने अपना 47वां बर्थडे नहीं मनाने का फैसला किया है।

    सचिन तेंदुलकर नहीं मनाएंगे अपना 47वां जन्मदिन, वजह है बेहद खास

    नई दिल्ली, प्रेट्र। भारत ही नहीं शायद विश्व के सबसे चहेते क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर शुक्रवार को 47 साल के हो जाएंगे। वैसे तो सचिन अपना जन्मदिन हर बार काफी धूमधाम से मनाते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने फैसला किया है कि वो अपने बर्थडे सेलीब्रेट नहीं करेंगे। उन्होंने ये फैसला कोविड 19 महामारी में फ्रंटफुट पर लड़ रहे वॉरियर्स के सम्मान में लिया है। सचिन का ये कदम सच में काफी सराहनीय है क्योंकि कोरोना महामारी जैसी आपदा के खिलाफ सबसे आगे रहकर लड़ने वाले वॉरियर्स जैसे डॉक्टर, पुलिस ये सब लगातार देश के लोगों की सेवा में लगे हुए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सचिन से जुड़े एक करीबी सूत्र ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि सचिन ने इस बार अपना बर्थडे नहीं मनाने का फैसला किया है। उन्हें लगता है कि इस महामारी में फ्रंटफुट पर लड़ रहे डॉक्टर, नर्स, पारा मेडिकल स्टाफ, पुलिस, डिफेंस पर्सनल को सम्मान देने का ये एक अच्छा तरीका है। सचिन ने कुछ दिन पहले ही कोरोना महामारी के खिलाफ चल रही लड़ाई में अपना सहयोग किया था और पीएम केयर्स फंड में 50 लाख रुपये डोनेट किया था। इसके अलावा वो दूसरे तरीके से भी इस लड़ाई में अपना सहयोग कर रहे हैं। सूत्र ने बताया कि वो इस पहलू पर बात करने के लिए हमेशा ही असहज थे। 

    इस बैट्समैन को नए तरीके से सम्मान देने के लिए कई फैंस क्लब सामने आ रहे हैं। एक फैन क्लब सचिन के दुर्लभ 40 तस्वीरें शेयर करेगा तो एक ने सोशल मीडिया पर उनके द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की जानकारी लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी उठाई है। दुनिया में सबसे ज्यादा टेस्ट व वनडे खेलने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने क्रिकेट करियर में वो-वो कामयाबियां हासिल की हैं जो शायह किसी भी क्रिकेटर के लिए एक सपना ही होता है। सचिन क्रिकेट की दुनिया में मिसाल हैं और वो कई युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा हैं।