एयरपोर्ट पर एक्स-रे मशीन में दिखी ऐसी चीज... सिक्योरिटी स्टाफ के फूल गए हाथ-पांव, यात्री को दबोचा
जोधपुर एयरपोर्ट पर दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में एक यात्री के बैग से दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। यात्री हरियाणा का निवासी है और कारतूस लाइसेंसशुदा हैं लेकिन लाइसेंस की वैधता हरियाणा से है। पुलिस ने यात्री को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। यात्री का कहना है कि कारतूस गलती से बैग में आ गए थे।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जोधपुर एयरपोर्ट पर जोधपुर से दिल्ली फ्लाइट में जाते समय एक यात्री के बैग में दो जिंदा कारतूस मिले। उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। कारतूस लाइसेंसशुदा है , लेकिन वह हरियाणा से वैलिड है। उसे गिरफ्तार किया गया है।
अग्रिम जांच की जा रही है। वह भूल से बैग में कारतूस आना बता रहा है। एयरपोर्ट थानाधिकारी रामकृष्ण ताड़ा ने बताया कि मामले को लेकर सीआईएफ की सब इंस्पेक्टर और मेहराम की तरफ से संयुक्त रिपोर्ट आर्म्स एक्ट में दी गई है।
एक्सरे मशीन से पकड़ा गया कारतूस
इनके अनुसार बुधवार सुबह जोधपुर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट के समय यात्रियों के सामान की चैकिंग चल रही थी। तब होल्ड रैण्डम मशीन एक्सरे में एक यात्री के सामान के बैग में दो जिंदा कारतूस मिले।
इस पर यात्री हरियाणा के सोनीपत पत्ताबेरीर दइया निवासी नरेश कुमार पुत्र मुन्नी ओम प्रकाश ने पूछताछ में बताया कि कारतूस लाइसेंससुदा है। जिनकी वेलिडिटी 14 नवंबर 2026 तक है। दोनों जिंदा कारतूस 32 बोर के है। थानाधिकारी ताड़ा ने बताया कि यात्री नरेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया गया है। अग्रिम पूछताछ की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।