Noida Airport की सुरक्षा को लेकर निर्देश जारी, 20 KM के दायरे में बिना NOC के नहीं होगा निर्माण कार्य
जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा और आपदा प्रबंधन को लेकर जिलाधिकारी मेधा रूपम ने बैठक की। उन्होंने बिना एनओसी निर्माण पर रोक स्वच्छता और जलभराव नियंत्रण पर जोर दिया। जिलाधिकारी ने आपातकालीन तैयारियों और एजेंसियों के बीच समन्वय बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट का सुरक्षित संचालन प्राथमिकता है।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। जेवर में निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा, आपदा प्रबंधन और पर्यावरण प्रबंधन को लेकर बुधवार को कलक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में एयरपोर्ट एनवायरनमेंट मैनेजमेंट कमेटी, एरोड्रोम कमेटी और एयरपोर्ट इमरजेंसी प्लानिंग कमेटी के अधिकारियों ने भाग लिया।
अधिकारियों ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से एयरपोर्ट की कार्ययोजना और प्रगति की जानकारी साझा की। जिलाधिकारी ने कहा कि एयरपोर्ट के 20 किमी के दायरे में बिना एनओसी के कोई निर्माण कार्य न हो, अन्यथा सख्त कार्रवाई होगी।
उन्होंने क्षेत्र में स्वच्छता, जलभराव रोकथाम, पक्षियों और आवारा जानवरों पर नियंत्रण, ड्रोन और लेजर गतिविधियों पर रोक के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया। उन्होंने आपातकालीन तैयारियों पर बल देते हुए एजेंसियों के बीच समन्वय बढ़ाने के निर्देश दिए।
उन्होंने आपदा प्रबंधन योजनाओं, चिकित्सा सुविधाओं, अग्निशमन, बचाव कार्य, पुलिस सुरक्षा और प्रशिक्षण कार्यक्रमों की समीक्षा की। जिसमें कहा कि एयरपोर्ट का सुरक्षित संचालन सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी विभाग समयबद्ध प्रगति सुनिश्चित करें, ताकि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट विश्वस्तरीय और सुरक्षित बन सके।
बैठक में एडीएम एलए बच्चू सिंह, वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, एसडीएम जेवर अभय कुमार सिंह, जिला आपदा विशेषज्ञ ओंमकार चतुर्वेदी, और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रा लि के किरन जैन, यशदेव, अजेय वर्मा, आशुतोष चतुर्वेदी, अजय चौहान, विनीत सिकरवार, शीना अब्राहम आदि मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।