Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी बने सेना उप प्रमुख, Army Chief बनने की दौड़ में हैं सबसे आगे

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Tue, 20 Feb 2024 05:00 AM (IST)

    लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिन्द्र कुमार के स्थान पर सेना के उप प्रमुख का पदभार ग्रहण किया।द्विवेदी इससे पहले नार्दन आर्मी कमांडर के पद पर कार्यरत थे। लेफ्टिनेंट जनरल कुमार को उधमपुर स्थित नार्दन कमांड का जनरल-आफिसर-कमांडिंग नियुक्त किया गया है। मौजूदा सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे 31 मई को सेवानिवृत्त होंगे। उनके बाद सेना प्रमुख बनने की दौड़ में लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी सबसे आगे हैं।

    Hero Image
    लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने सेना उप प्रमुख का ग्रहण किया पदभार।

    पीटीआई, नई दिल्ली। लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिन्द्र कुमार के स्थान पर सेना के उप प्रमुख का पदभार ग्रहण किया। द्विवेदी इससे पहले नार्दन आर्मी कमांडर के पद पर कार्यरत थे।

    सेना प्रमुख बनने की दौड़ में हैं सबसे आगे

    लेफ्टिनेंट जनरल कुमार को उधमपुर स्थित नार्दन कमांड का जनरल-आफिसर-कमांडिंग नियुक्त किया गया है। मौजूदा सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे 31 मई को सेवानिवृत्त होंगे। उनके बाद सेना प्रमुख बनने की दौड़ में लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी सबसे आगे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीद नायकों को दी श्रद्धांजलि

    अपनी नई जिम्मेदारी संभालने से पहले लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीद नायकों को श्रद्धांजलि दी और गार्ड आफ आनर का निरीक्षण किया।

    पहले भी संभाल चुके हैं कई अहम जिम्मेदारी

    रीवा सैनिक स्कूल के पूर्व छात्र रहे लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी को 1984 में 18 जम्मू और कश्मीर राइफल्स में नियुक्त किया गया था, इस इकाई की उन्होंने बाद में कमान संभाली। उनको उत्तरी और पश्चिमी दोनों थिएटरों के संतुलित इक्सपोशर का अनूठा गौरव प्राप्त है।

    यह भी पढ़ेंः Chhatrapati Shivaji Maharaj: केंद्र सरकार ने UNESCO की मान्यता के लिए भेजे शिवाजी के आठ किलों के नाम

    39 वर्षों के अपने शानदार करियर के दौरान, उन्होंने देश भर में फैले चुनौतीपूर्ण परिचालन माहौल में कमान संभालने वाले पदों को संभाला है। नियुक्तियों पर काम किया है। उन्होंने कश्मीर घाटी के साथ-साथ राजस्थान में भी अपनी यूनिट की कमान संभाली।

    यह भी पढ़ेंः चार दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचीं स्मृति ईरानी, राहुल गांधी पर हुईं हमलावर; कहा- जनता में कांग्रेस के प्रति गुस्सा