Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्वास न्यूज का 'फैक्ट चेक' टूल लॉन्च, IIT खड़गपुर के साथ मिलकर किया तैयार; फेक न्यूज से लड़ाई में करेगा मदद

    Updated: Tue, 10 Dec 2024 02:40 PM (IST)

    विश्वास न्यूज ने आईआईटी खड़गपुर के साथ हाथ मिलाया है। दोनों ने मिलकर मैसेज चेक टूल लॉन्च किया है। मैसेज चेक टूल को 12 नवंबर 2024 को लॉन्च किया गया। इस दौरान हमारे न्यूजरूम को IFCN की निदेशक एंजी ड्रोबनिक होलन की मेजबानी करने का सौभाग्य मिला। अपनी यात्रा के दौरान होलन ने आधिकारिक तौर पर मैसेज चेक टूल लॉन्च किया।

    Hero Image
    विश्वास न्यूज का 'फैक्ट चेक' टूल लॉन्च हुआ

    नई दिल्ली। जागरण न्यू मीडिया की फैक्ट चेकिंग विंग और भारत के अग्रणी फैक्ट चेकिंग संगठनों में से एक विश्वास न्यूज ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर के साथ मिलकर 'मैसेज चेक' टूल लॉन्च करने की घोषणा की है। International Fact Checking Network (आईएफसीएन) के अनुदान पर आधारित इस अत्याधुनिक पहल ने आम जनता के लिए फैक्ट-चेकिंग को सरल बना दिया है और इसका उद्देश्य उन्नत एआई और मशीन लर्निंग तकनीकों के इस्तेमाल से गलत सूचनाओं के खिलाफ लड़ाई में सहायता करना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैसेज चेक टूल को 12 नवंबर 2024 को लॉन्च किया गया। इस दौरान हमारे न्यूजरूम को IFCN की निदेशक एंजी ड्रोबनिक होलन की मेजबानी करने का सौभाग्य मिला। अपनी यात्रा के दौरान होलन ने आधिकारिक तौर पर मैसेज चेक टूल लॉन्च किया। उन्होंने भारतीयों के लिए फायदेमंद फैक्ट चेकिंग इकोसिस्टम के लिए इसकी AI-संचालित विशेषताओं की तारीफ की।

    पोस्ट और दावों की सटीकता जांचने के लिए इसका फैक्ट चेक फीचर सरल डैशबोर्ड उपलब्ध कराता है, जिसमें यूजर मनचाहे कीवर्ड को डालकर रियल टाइम में रिजल्ट हासिल कर सकता है। यह वर्तमान ट्रेंड्स के हिसाब से फैक्ट चेक उपलब्ध कराता है। इस दौरान यह गलत सूचनाओं से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए AI-सक्षम मॉडल का उपयोग करता है।

    इस लॉन्चिंग को लेकर उत्साहित जागरण न्यू मीडिया के प्रधान संपादक राजेश उपाध्याय ने कहा, 'हम आईआईटी खड़गपुर के सहयोग से मैसेज चेक को लॉन्च करने को लेकर रोमांचित हैं। ये गलत सूचना के खिलाफ हमारी चल रही लड़ाई में एक महत्वपूर्ण कदम है।'

    विश्वास न्यूज में गलत और भ्रामक सूचनाओं से लड़ने की हमारी प्रतिबद्धता पहले की तरह ही मजबूत है। मैसेज चेक सटीक विश्लेषण करके फैक्ट चेकर्स और आम जनता को समान रूप से सशक्त बनाएगा। इससे पारदर्शिता और विश्वास सुनिश्चित होगा।

    उन्होंने आगे कहा कि हम तथ्यात्मक सटीकता को बढ़ावा देकर और विश्वसनीय व सत्यापित सूचनाओं के आधार पर समाज की सेवा करने के लिए तैयार हैं।

    लॉन्च पर बधाई देते हुए IFCN की निदेशक एंजी ड्रोबनिक होलन ने कहा, 'मेरा मानना ​​है कि मैसेज चेक जैसी शानदार पहल फैक्ट चेकिंग का अगला स्टेप है। जहां सभी फैक्ट-चेक को मेटाडेटा के साथ एक व्यापक डेटाबेस में इकट्ठा किया जाता है, जिससे यूजर्स विश्वसनीय जानकारी तक सीधे पहुंच सकते हैं। मुझे लगता है कि इस तरह के नए इनोवेशन AI को बढ़ाने और AI उपकरणों को अधिक सटीक व भरोसेमंद बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।'

    विश्वास न्यूज और आईआईटी खड़गपुर के बीच साझेदारी का उद्देश्य ऑनलाइन सूचना की विश्वसनीयता को बढ़ाने के लिए एक टूल प्रदान करना है, जिससे कि यूजर्स सही फैसला ले सके।

    मैसेज चेक को तकनीकी विशेषज्ञता आईआईटी खड़गपुर में कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग के रिसर्चर्स की टीम द्वारा दी गई है। दोनों ही पक्षों ने फाइनल स्टेज में इसकी व्यापक टेस्टिंग की है। ताकि, यूजर्स को सटीक और महत्वपूर्ण जानकारी हासिल हो सके।

    अगर आप भी इस टूल का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें। मिनटों में आपकों यहां पर फेक न्यूज के बारे में जानकारी मिल जाती है। https://factcheckerbtp.vishvasnews.com/

    विश्वास न्यूज के बारे में...

    विश्वास न्यूज भारत की अग्रणी फैक्‍ट चेक और वेरिफिकेशन वेबसाइट है, जिसमें समाचारों की पहचान, सत्यापन और प्रमाणिकता के लिए एक समर्पित संपादकीय टीम है। यह हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी, उर्दू, असमिया, मराठी, मलयालम, तमिल, तेलुगु, उड़िया, बंगाली और गुजराती सहित 12 भाषाओं में उपलब्ध है।

    विश्वास न्यूज़ के पास फैक्‍ट चेक और वेरिफिकेशन के लिए एक समर्पित टीम है जो यह सुनिश्चित करती है कि किसी भी वायरल दावे या संभावित गलत सूचना की बिना किसी डर या पक्षपात के जांच की जाए और उसका खंडन किया जाए। यह संगठन की संपादकीय नीति और IFCN के सिद्धांतों की संहिता का पालन करता है। यह राजनीति, खेल, स्वास्थ्य, स्वच्छता, कानून और न्याय, शिक्षा, पर्यावरण, रोजगार, इनोवेशन, विज्ञान आदि से संबंधित खबरों को यूजर्स तक पहुंचाता है।

    जागरण न्यू मीडिया के बारे में...

    जागरण न्यू मीडिया की पहुंच 97.5 मिलियन से अधिक यूजर्स (*Comscore MMX Multi-Platform; March 2024) तक है और इसने भारत में शीर्ष समाचार और सूचना प्रकाशकों के बीच अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। कंपनी मल्टीमीडिया सामग्री प्रकाशित करती है, जिसमें एक दिन में 7,000 से अधिक स्‍टोरीज और 40 वीडियो शामिल होते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner