महाराष्ट्र: कर्नाटक के बिदार तक ट्रेन के विस्तार पर लातूर में बंद का आह्वान
इस ट्रेन की शुरुआत 2008 में स्वर्गीय मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के प्रयासों से हुआ था, वो लातुर के ही रहने वाले थे।
मुंबई, पीटीआई। महाराष्ट्र के लातूर में रेल यात्रियों ने शुक्रवार को बंद का आह्वान किया है। वे लातुर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन का कर्नाटक के बिदार तक विस्तार किए जाने का विरोध कर रहे हैं। स्थानीय कांग्रेस कॉरपोरेटर विक्रांत गोजमगुंडे ने कहा कि ऐसे समय में जब सैकड़ों यात्रियों को लातुर से मुंबई की कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रही है, ट्रेन को बिदार तक चलाए जाने से लातुर यात्रियों को और दिक्कतों को सामना करना पड़ेगा।
गौरतलब है कि इस ट्रेन की शुरुआत 2008 में स्वर्गीय मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के प्रयासों से हुआ था, वो लातुर के ही रहने वाले थे। इसके लिए ब्रिटिश काल के कुर्दुवादी-लातुर नैरो गेज सेक्शन को ब्रॉड गेज में तब्दील किया गया था। विक्रांत गोजमगुंडे का कहना है कि जब से यह ट्रेन शुरू हुई है, तब से ही पूरी भरी रहती है। पहले इसका नांदेड़ तक विस्तार किए जाने की योजना थी, मगर लातुर रेल यात्रियों के विरोध के बाद इसे रद कर दिया गया।
गोजमगुंडे ने बताया कि हाल ही में लातूर एक्सप्रेस बचाओ कृति समिति' के सदस्यों ने बिदार तक ट्रेन के विस्तार पर वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की है और यात्रियों की समस्याएं बताई हैं। उनके अनुसार, बिदार को पहले से कई ट्रेनों की सुविधाएं मिल रही हैं, जबकि लातूर के साथ ऐसा नहीं है। लातूर-मुंबई एक्सप्रेस रोजाना चलती है और नौ घंटे 30 मिनट में 530 किमी की दूरी तय करती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।