New Parliament Building Pics: अंदर से ऐसे दिखता है नया संसद भवन, देखें- शानदार तस्वीरें
सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास का हिस्सा नया संसद भवन टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड द्वारा बनाया जा रहा है। इसमें बड़ा हॉल पुस्तकालय पर्याप्त पार्किंग स्थान और ...और पढ़ें

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। केंद्र सरकार ने नए संसद भवन के अंदर के लेआउट और नई तस्वीरें जारी की हैं। सरकार द्वारा जारी इन तस्वीरों को देखकर आप खुश हो जाएंगे। रिपोर्ट में बताया गया कि नए संसद भवन का निर्माण कार्य जोरों पर है और इसका उद्घाटन इस वर्ष मार्च में होने की संभावना है।
इससे पहले अटकलें लगाई जा रही थी कि संसद का बजट सत्र नए संसद भवन में आयोजित हो सकता है, लेकिन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इन अटकलों पर विराम लगाया और कहा कि नए भवन का निर्माण अभी जारी है।
तस्वीरों के जरिए देखें नया संसद भवन
बता दें कि सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास का हिस्सा, नया संसद भवन टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड द्वारा बनाया जा रहा है। इसमें बड़ा हॉल, पुस्तकालय, पर्याप्त पार्किंग स्थान और समिति कक्ष हैं। हॉल और कार्यालय कक्ष अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। तस्वीरों में देखें नया संसद भवन-
बाहर से कुछ इस तरह दिखता है नया संसद भवन
.jpg)
लोटस थीम पर डिजाइन किए गए राज्यसभा हॉल में 384 सीटों की क्षमता
.jpg)
करीब 65,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में हो रहा है नए संसद भवन का निर्माण
.jpg)
नया संसद भवन अत्याधुनिक संवैधानिक हॉल से सुसज्जित है।
.jpg)
जानकारी के अनुसार, नए भवन में कार्यालय नवीनतम संचार प्रौद्योगिकी से लैस होंगे। इससे भविष्य में कार्यो को करने के लिए आसानी होगी।
.jpg)
नए संसद भवन में लेटेस्ट ऑडियो-विजुअल सिस्टम होंगे। जानकारी के अनुसार, ये सिस्टम समिति कक्ष में भी लगाए जाएंगे।
.jpg)
नए संसद भवन में काफी आधुनिक सुविधा से लैस पुस्तकालय का निर्माण कराया गया है।
.jpg)
नए संसद भवन में देश के विभिन्न क्षेत्रीय कला और शिल्प कला को दर्शाया जाएगा। यह आधुनिक भारत की जीवंतता और विविधता को प्रतिबिंबित करेंगे।
.jpg)
सरकार ने नए संसद भवन में दिव्यांग लोगों का ध्यान रखा है। उनके लिए अलग से व्यवस्था की गई है।
.jpg)
नए संसद भवन के प्रांगण में हरियाली का विशेष ध्यान रखा गया है, जो यहां आने वाले लोगों के लिए विशेष ध्यानाकर्षण होगा।
.jpg)
बता दें कि नए संसद भवन की आधारशिला दिसंबर 2020 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रखी थी। इस वर्ष मार्च तक निर्माण कार्य पूरा होने की संभावना है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।