Covid Updates: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,383 नए मामले दर्ज, 6,424 लोगों ने दी कोरोना को मात
देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 5383 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान सक्रिय मरीजों की संख्या 46342 से घटकर 45281 हो गई। नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4455842 हो गई।

नई दिल्ली, PTI। नई दिल्ली, PTI। देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 5,383 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान सक्रिय मरीजों की संख्या 46,342 से घटकर 45,281 हो गई। नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,45,58,42 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते दिन कोरोना से 20 मरीजों की मौत होने से देशभर में मृतकों की संख्या बढ़कर 5,28,449 पहुंच गई
इस दौरान 6,424 मरीज कोरोना वायरस से स्वस्थ्य हुए, जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4,39,84,695 हो गई। पिछले दिन 14,91,017 वैक्सीन की डोज लगाई गई, जिसके बाद कुल टीकाकरण का आंकड़ा 2 अरब 17 करोड़ 26 लाख 27 हजार 951 पहुंच गया।
ये भी पढ़ें: यूपी में अब तक 32 प्रतिशत वयस्कों ने लगवाई टीके की सतर्कता डोज, 29 सितंबर को महाभियान
कोरोना मृतकों की संख्या 5,28,449 पहुंची
स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज सुबह जारी बयान में कहा कि देशभर में बीते दिन 3,20,187 कोरोना टेस्ट किए गए। उन्होंने बताया कि अब तक 4,39,84,695 लोगों ने कोविड को मात दी है और ठीक हुए हैं। मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि देश में कोरोना मृतकों की संख्या 5,28,449 पहुंच गई। वर्तमान में कोरोना सक्रिय दर 0.10 प्रतिशत है और मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। इसके साथ ही कोरोने से ठीक होने वाले मरीजों की दर 98.71 प्रतिशत है।
#AmritMahotsav#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
𝗖𝗢𝗩𝗜𝗗 𝗙𝗟𝗔𝗦𝗛https://t.co/ewS1xrRRTs pic.twitter.com/1nZ6S62OIw
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) September 23, 2022
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।