Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काशी से चुनाव नहीं जीत पाएंगे मोदी: लालू

    By Edited By:
    Updated: Tue, 18 Mar 2014 10:18 AM (IST)

    भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के वाराणसी सीट से उम्मीदवारी के बाद राजनीतिक पार्टियों में हलचल तेज हो गई। एक तरफ अरविंद केजरीवाल न ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के वाराणसी सीट से उम्मीदवारी के बाद राजनीतिक पार्टियों में हलचल तेज हो गई। एक तरफ अरविंद केजरीवाल ने मोदी की चुनौती स्वीकार करते हुए वाराणसी से चुनाव लड़ने का संकेत दे दिया तो राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने दावा किया है कि जिस काशी पर मोदी इतरा रहे हैं वहीं से वे चुनाव हार जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : केजरी को मोदी की चुनौती स्वीकार

    लालू यादव ने संवाददाताओं से भविष्यवाणी करते हुए कहा कि मोदी लोकसभा चुनाव में वाराणसी में पराजित हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि वाराणसी एक धर्मनिरपेक्ष जगह है और वहां के लोग सांप्रदायिक मोदी को हरा देंगे। इसके साथ ही लालू ने कहा कि उनकी पार्टी का मकसद है देश की सांप्रदायिक शक्तियों को पराजित करना।

    पढ़ें : दिल्ली में कैसे बनेगी सरकार

    लालू ने मोदी के बारे में कहा कि वह अपने राज्य से क्यों भाग रहे हैं, यह हंसने वाली बात ही तो है कि भाजपा को चुनाव लड़ने के लिए जगह नहीं मिल रही है। इसलिए इधर-उधर भटक रही है और आखिरकार मोदी के लिए एक सुरक्षित सीट ढूंढ ही ली।