Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्‍ली के लिए केजरीवाल ने केंद्र से मांगे 10 हजार करोड़

    By Murari sharanEdited By:
    Updated: Sun, 12 Apr 2015 06:30 PM (IST)

    दिल्‍ली के करावल नगर में अधिकार रैली को संबोधित करते हुए मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्‍ली में पानी की कमी नहीं होने देंगे। उन्‍होंने दिल्‍ली की अनधिकृत कालोनियों को जल्‍द ही अधिकृत कराने का आश्‍वासन देते हुए कहा कि एक साल के अंदर 895 कालोनियों का नक्‍शा बनवाया

    नई दिल्ली। दिल्ली के करावल नगर में अधिकार रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पानी की कमी नहीं होने देंगे। उन्होंने दिल्ली की अनधिकृत कालोनियों को जल्द ही अधिकृत कराने का आश्वासन देते हुए कहा कि एक साल के अंदर 895 कालोनियों का नक्शा बनवाया जाएगा तथा उन्हें अधिकृत किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को हिदायत भी दी कि मकान के लिए नई झुग्गी न बनाएं। उन्होंने कहा कि अभी 4 कालोनियों को नियमित करने की प्रक्रिया चल रही है। कालोनियों में बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा की जाएगी और उसके बाद खाका बना कर विकास कार्य शुरू किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल ने दिल्ली के लिए और केद्र और धन की मांग की। उन्होंने कहा कि केद्र सरकार को कर के रूप में दिल्ली से हर साल 65 हजार करोड़ रुपये मिलते हैं जिसमें से दिल्ली को महज 325 करोड़ रुपये ही दए जाते है। केजरीवाल ने दिल्ली के लिए केंद्र से 10 हजार करोड़ रुपये की मांग की। उनहोंने कहा कि दिल्ली के विकास की जिम्मेदारी दिल्ली और केंद्र सरकार दोनों की है।

    पढ़ें: मेरे डिनर के नाम पर दिए एक लाख रुपये लौटा दो 'केजरीवाल'

    स्वराज संवादः सात घंटे के मंथन से निकलेगी भविष्य की राह