Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kuwait Fire: पानी की टंकी पर कुदा, पसलियां टूटी...; कुवैत अग्निकांड में केरल के युवक ने इस तरह बचाई अपनी जान

    कुवैत अग्निकांड में फंसे एक युवक अपनी जान बचाने में कामयाब रहा। जब यह दुखद घटना घटी उस दौरान केरल का रहने वाला युवक एक अपार्टमेंट की तीसरी मंजील पर फंस गया। आग की लपटों से बचने के लिए उसने पास की पानी की टंकी पर छलांग लगा दी। हालांकि इस साहसिक कदम के बाद उसकी पसलियां टूट गईं और चोटें आईं। हालांकि युवक की जान बच गई।

    By Agency Edited By: Sonu Gupta Updated: Thu, 13 Jun 2024 04:10 PM (IST)
    Hero Image
    कुवैत अग्निकांड में केरल के युवक ने पानी टंकी पर कूदकर बचाई अपनी जान। फाइल फोटो।

    पीटीआई, कासरगोड। कुवैत अग्निकांड में अब तक करीब 40 भारतीयों की मौत हो गई है। वहीं, इन सभी के बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है। इस हादसे में एक युवक सूझबूझ का परिचय देते हुए उसने खुद को बचाने में कामयाब रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केरल के युवक ने इस तरह बचाई अपनी जान

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, जब यह दुखद घटना घटी उस दौरान केरल का रहने वाला युवक एक अपार्टमेंट की तीसरी मंजील पर फंस गया। आग की लपटों से बचने के लिए उसने पास की पानी की टंकी पर छलांग लगा दी। हालांकि, इस साहसिक कदम के बाद  उसकी पसलियां टूट गईं और चोटें आईं। हालांकि, युवक खुद को बचाने में कामयाब रहा।

    रिश्तेदारों ने अस्पताल में कराया भर्ती

    नलिनाक्षन के छलांग लगाने के बाद आस-पास रहने वाले रिश्तेदारों ने उसे तुरंत ढूंढ लिया और उसे तत्काल अस्पताल ले गए। चाचा बालकृष्णन ने बताया कि हमें बुधवार इसकी खबर मिली। उन्होंने आगे कहा कि नलिनाक्षन पानी की टंकी पर कूद गया था, लेकिन हिल नहीं पा रहा था। हमारे रिश्तेदारों ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़िता के चाचा ने बताया कि अब उसकी सर्जरी की जाएगी।  

    अब तक 40 भारतीयों की हुई मौत

    मालूम हो कि कुवैत अग्निकांड में अकेले केरल राज्य से मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है। वहीं, कुवैत के अधिकारियों ने बताया है कि देश के अहमदी प्रांत के मंगाफ में सात मंजिला इमारत में लगी भीषण आग में 49 विदेशी कामगारों की जान चली गई है, जिनमें करीब 40 भारतीय शामिल हैं और 50 अन्य घायल हो गए हैं।

    यह भी पढ़ेंः

    Kuwait Fire: कुवैत अग्रिकांड में अब तक 42 भारतीय की मौत, तमिलनाडु और केरल में पसरा मातम

    Kuwait Fire: कुवैत की कुल आबादी में 21 फीसद भारतीय, आखिर क्यों इंडियंस में वहां जाने का बढ़ा क्रेज; कितनी है कुल संख्या