Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kuwait Fire: कुवैत की कुल आबादी में 21 फीसद भारतीय, आखिर क्यों इंडियंस में वहां जाने का बढ़ा क्रेज; कितनी है कुल संख्या

    Updated: Thu, 13 Jun 2024 01:02 PM (IST)

    Kuwait Fire कुवैत की एक इमारत में लगी आग से 40 भारतीयों की मौत हो गई है। घटना के बाद कुवैत में रह रहे भारतीयों की विशाल संख्या चर्चा का विषय बन गई है। कुवैत भारतीयों का पसंदीदा डेस्टिनेशन बन गया है। आइए जानते हैं कि कुवैत में कितने भारतीय रहते हैं और वो वहां इतनी बड़ी संख्या में क्या करने जाते हैं।

    Hero Image
    Kuwait Fire कुवैत में क्यों बढ़ रही भारतीयों की संख्या।

    जागरण डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Kuwait Fire कुवैत की एक इमारत में लगी भीषण आग से 50 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में मरने वालों में 40 भारतीय शामिल हैं। आग इतनी विकराल थी कि सब कुछ जलकर खाक हो गया। घटना के बाद, न सिर्फ कुवैत सरकार बल्कि भारत सरकार भी एक्शन मोड में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 2 लाख की सहायता राशि देने का एलान किया। इसी के साथ पीएम के निर्देश पर विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह कुवैत पहुंचे हैं। कीर्तिवर्धन मारे गए भारतीयों के पार्थिव शरीरों की शीघ्र वापसी सुनिश्चित करेंगे।

    कुवैत के अहमदी प्रांत के दक्षिणी मंगाफ में हुए इस हादसे की दुनियाभर में चर्चा हो रही है। एक सवाल जो सभी के मन में है, वो ये है कि आखिर इतने भारतीयों की मौत कैसे हो गई। आइए, जानते हैं कि कुवैत में कितने भारतीय रहते हैं और वो वहां क्या करने जाते हैं।

    कुवैत में कितने भारतीय रहते हैं? 

    कुवैत में जिस जगह ये हादसा हुआ वहां भारतीयों की संख्या काफी अधिक है। दरअसल, हाल ही के सालों में कुवैत जाने वाले भारतीयों की संख्या में इजाफा हुआ है। कुवैत में नौकरी के लिए जाने वाले भारतीयों की संख्या काफी ज्यादा है।

    कुवैत की कुल जनसंख्या में कुल 21 फीसद भारतीय हैं। भारतीय एम्बेसी के आंकड़ों के अनुसार, यहां तक की वहां काम करने वाले कुल लोगों में से 30 फीसद भारतीय ही हैं। 

    कुवैत में भारतीय की संख्या लगभग 10 लाख है और वो वहां के सबसे बड़ा प्रवासी समुदाय माना जाता है।

    क्यों कुवैत बन रहा भारतीयों का पसंदीदा?

    कुवैत में भारतीयों के जाने की कई वजह है, जिसमें व्यापार, टूरिज्म आदि शामिल हैं। हालांकि, सबसे बड़ी वजह वहां आसानी से मिलने वाली नौकरी और अच्छा सैलरी पैकेज है। एक और वजह जो इसे भारतीयों की पंसदीदा डेस्टिनेशन बनाता है वो यह है कि वहां टैक्स फ्री आय, घरों पर सब्सिडी और कम ब्याज पर लोन मिल जाता है। 

    यहां ज्यादातर भारतीय निर्माण क्षेत्र, हेल्थकेयर, ऑयल और फाइनेंस क्षेत्र में काम करते हैं। मजदूरों के मुकाबले जो लोग पदों पर काम करते हैं, उनकी स्थिति थोड़ी अच्छी है।

    अनस्किल्ड लोगों को भी मिलती है मोटी सैलरी

    कुवैत में अनस्किल्ड लोगों को काफी अच्छी सैलरी मिलती है। उन्हें हर महीने 100 कुवैती दिनार यानी 27 हजार रुपये मिलते हैं। वहीं, लोअर स्किल्ड मजदूरों को 40 हजार रुपये तक सैलरी मिलती है।