कुणाल कामरा को दोबारा समन, महाराष्ट्र विधानसभा में पेश हुआ विशेषाधिकार हनन का नोटिस
स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर पैरोडी गाने के लिए दूसरी बार कानूनी नोटिस मिला है। भाजपा विधायक ने विधान परिषद में विशेषाधिकार हनन का नोटिस दायर किया। शिवसेना (शिंदे गुट) कार्यकर्ताओं ने उनके शो के स्थल पर तोड़फोड़ की। खार पुलिस ने कामरा के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया। विवाद के बावजूद कामरा ने माफी से इनकार कर दिया है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर व्यंग्य करने के लिए बुधवार को दूसरा नोटिस भेजा गया है। मुंबई पुलिस ने दो बार कॉमेडियन को समन भेजा है। जब पुलिस ने दूसरी बार उन्हें समन भेजा उसी दिन कुणाल कामरा ने एक और वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर कटाक्ष किया है।
कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एक्स हैंडल और इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में कामरा 'मिस्टर इंडिया' फिल्म का गाना 'हवा-हवाई' की धुन पर पेरोडी गाना गाते हुए दिखते हैं। इस गाने के जरिए उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और भारतीय टैक्स सिस्टम पर व्यंग्य किया है।
महाराष्ट्र विधानसभा में विशेषाधिकार हनन का नोटिस
भाजपा विधायक प्रवीण डेरेकर ने विधान परिषद में कुणाल कामरा और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की प्रवक्ता सुषमा अंधारे के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस पेश किया। डेरेकर ने कहा, "कुणाल कामरा ने एक गीत प्रस्तुत किया जिसमें उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के प्रति व्यक्तिगत और अपमानजनक संदर्भ शामिल थे।"
उन्होंने आगे कहा कि अंधारे ने इस प्रदर्शन का समर्थन किया और आपत्तिजनक भाषा का उपयोग किया, जो सदन की अवमानना के समान है। डेरेकर के अनुसार, दोनों ने अपनी टिप्पणियों से विधायी संस्थानों की गरिमा का अनादर किया है।
यह नोटिस परिषद के अध्यक्ष राम शिंदे की स्वीकृति के बाद विशेषाधिकार समिति को भेजा जाएगा। यदि समिति इसे मंजूरी देती है, तो इस पर सदन में चर्चा होगी। इसी बीच, विधानसभा में शिवसेना विधायक रमेश बॉर्नारे ने अंधारे के खिलाफ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का मजाक उड़ाने के लिए विशेषाधिकार हनन का नोटिस जमा किया है, जिसे राज्य के वित्त राज्य मंत्री आशीष जैसवाल का समर्थन मिला है।
क्या है पूरा मामला?
कुछ दिन पहले कुणाल कामरा ने 'दिल तो पागल है' के गाने 'भोली सी सूरत' का पेरोडी वर्जन तैयार किया और शिंदे को 'गद्दार' कहा है। शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और उस जगह पर तोड़फोड़ की जहां कामरा का शो फिल्माया गया था।
कुणाल कामरा ने हाल ही में एक पैरोडी गीत प्रस्तुत किया था, जिसमें उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर व्यंग्य किया गया था। इससे शिंदे के समर्थकों में आक्रोश फैल गया। रविवार रात, शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई के खार उपनगर में स्थित हैबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ की, जहां कामरा का शो आयोजित हुआ था। इसके अलावा, होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में भी तोड़फोड़ की गई, जहां यह क्लब स्थित है।
होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में तोड़फोड़ करते शिवसेना कार्यकर्ता
कानूनी कार्रवाई कहां तक पहुंची?
शिवसेना विधायक मुरजी पटेल की शिकायत पर खार पुलिस ने 36 वर्षीय कॉमेडियन कामरा के खिलाफ मानहानि के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। कामरा के इंस्टाग्राम बायो के अनुसार वह पुडुचेरी में हैं। उन्हें एक सप्ताह के भीतर पेश होने के लिए कहा गया है। इस विवाद के बावजूद, कामरा ने माफी मांगने से इनकार किया है और कहा है, "मैं माफी नहीं मांगूंगा और न ही बिस्तर के नीचे छिपकर विवाद के शांत होने का इंतजार करूंगा।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।