महाराष्ट्र में अब 30 लाख से ज्यादा कीमत वाली EV पर नहीं लगेगा 6% टैक्स, सीएम फडणवीस ने किया एलान
महाराष्ट्र में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है। सरकार अब 30 लाख रुपये से अधिक कीमत वाली ईवी पर प्रस्तावित छह फीसदी टैक्स नहीं लगाएगी। सीएम देवेंद्र फडणवीस ने विधान परिषद में यह एलान किया। उन्होंने कहा कि टैक्स लगाने से इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के बारे में गलत संदेश जाएगा। बजट में सरकार ने टैक्स लगाने का प्रस्ताव दिया था।

पीटीआई, मुंबई। महाराष्ट्र में अब 30 लाख से अधिक कीमत वाले इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) पर प्रस्तावित छह प्रतिशत टैक्स नहीं लगेगा। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को विधान परिषद में यह घोषणा की। उच्च सदन में शिवसेना (यूबीटी) नेता अनिल परब ने ईवी और वायु प्रदूषण पर चर्चा के दौरान प्रस्तावित टैक्स का मुद्दा उठाया था। इसके जवाब में सीएम फडणवीस ने यह एलान किया।
प्रस्तावित टैक्स केंद्र के प्रयासों के खिलाफ
इससे पहले शिवसेना (यूबीटी) नेता अनिल परब ने प्रस्तावित टैक्स पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित टैक्स विभिन्न प्रोत्साहनों के माध्यम से गैर-प्रदूषणकारी ईवी को बढ़ावा देने के केंद्र के प्रयासों के खिलाफ है। महाराष्ट्र में 30 लाख रुपये से अधिक कीमत वाले ईवी पर 6 प्रतिशत टैक्स लगाने का प्रस्ताव ठीक नहीं है। इससे स्वच्छ परिवहन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य पर विपरीत असर होगा।
.jpg)
कोई खास राजस्व हासिल नहीं होगा
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सरकार इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि इस टैक्स से कोई खास राजस्व हासिल नहीं होगा। इससे इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के बारे में गलत संदेश भी जाएगा। इस वजह से राज्य सरकार हाई-एंड इलेक्ट्रिक वाहनों पर 6 प्रतिशत टैक्स नहीं लगाएगी। बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में 30 लाख रुपये से अधिक कीमत वाले इलेक्ट्रिक वाहनों पर 6 फीसदी टैक्स का प्रस्ताव रखा था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।