Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरजी कर कांड: पुलिस दर्ज नहीं कर रही मृतका के पिता की प्राथमिकी, BJP विधायक व पूर्व क्रिकेटर अशोक डिंडा को समन जारी

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 05:16 PM (IST)

    कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में दुष्कर्म व हत्या की शिकार हुई महिला डॉक्टर के पिता की शिकायत पुलिस दर्ज नहीं कर रही है। पीड़ित पिता ने आरोप लगाया है कि राज्य सचिवालय मार्च के दौरान पुलिसकर्मियों ने उनकी पत्नी को पीटा जिसकी प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए उन्हें एक थाने से दूसरे थाने भेजा जा रहा है। उन्होंने कोलकाता के पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा को भी ईमेल किया है।

    Hero Image
    डॉक्टर के पिता का आरोप- प्राथमिकी दर्ज नहीं कर रही पुलिस (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। आरजी कर अस्पताल में दुष्कर्म व हत्या की शिकार हुई महिला डॉक्टर के पिता की प्राथमिकी पुलिस दर्ज नहीं कर रही है। उन्हें एक थाने से दूसरे जाने को कहा जा रहा है।

    मृतका के पिता आरजी कर कांड के एक वर्ष पूरे होने पर गत शनिवार को हुए राज्य सचिवालय मार्च के दौरान अपनी पत्नी को पुलिसकर्मियों द्वारा मारे-पीटे जाने का आरोप लगाकर इसकी प्राथमिकी दर्ज कराना चाहते हैं।

    कहां-कहां जाने को कहा गया?

    इस बाबत उन्होंने पहले शेक्सपीयर सरणी थाने को ईमेल किया था। वहां से उन्हें पार्क स्ट्रीट थाने से संपर्क करने को कहा गया और वहां से न्यू मार्केट थाने जाने को कहा गया है। मृतका के पिता ने इसे लेकर कोलकाता के पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा को भी ईमेल किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा-'मेरी पत्नी पर साजिश के तहत हमला किया गया। इसमें उसकी जान भी जा सकती थी। मैं चाहता हूं कि मेरी शिकायत के आधार पर पुलिस एफआइआर दर्ज करे।

    भाजपा विधायक डिंडा को समन

    दूसरी तरफ पुलिस ने राज्य सचिवालय मार्च के दौरान कथित तौर पर पुलिसकर्मियों को धमकाने के आरोप में पूर्व क्रिकेटर व भाजपा विधायक अशोक डिंडा को समन जारी कर तलब किया है।

    डिंडा को 17 अगस्त को न्यू मार्केट थाने में पेश होने को कहा गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि डिंडा ने पुलिसकर्मियों को धमकाया और अन्य लोगों को उनपर हमला करने के लिए उकसाया। उन्होंने एक आईएएस अधिकारी के सुरक्षाकर्मी पर भी हमला किया।

    बिहार में रद होगा SIR? SC ने कहा- अगर ये बात सच निकली तो सितंबर तक लग जाएगी रोक