बंगाल में 9 करोड़ के जाली नोट बरामद, होटल में रखी हुई थी नोट छापने की मशीन; ऐसे खुली मामले की पोल
कोलकाता के पास संदेशखाली में पुलिस ने एक होटल से 9 करोड़ रुपये के जाली नोट जब्त किए। ज्यादातर नोट 500 रुपये के हैं। सिराजुद्दीन मोल्ला और देबब्रत चक्रवर्ती नामक दो लोग गिरफ्तार हुए हैं। सिराजुद्दीन के पास से दो आधार कार्ड भी मिले। एक दुकानदार को जाली नोटों पर शक हुआ जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।

राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। कोलकाता से सटे उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक होटल से नौ करोड़ रुपये मूल्य के जाली नोट बरामद हुए हैं। अधिकांश जाली नोट 500-500 रुपये के हैं।
पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके नाम सिराजुद्दीन मोल्ला और देबब्रत चक्रवर्ती हैं। सिराजुद्दीन के पास से दो आधार कार्ड भी मिले हैं। जाली नोट का पता एक स्थानीय दुकान से सामान खरीदने के दौरान चला। दुकानदार को नोट देखकर शक हुआ तो उसने पुलिस को सूचना दी।
फिर पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया और होटल के कमरे की तलाशी में बैगों में भरे जाली नोट और दोनों के पास से कुछ नेपाली मुद्रा भी बरामद हुई। जाली नोट छापने वाली एक मशीन भी मिली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।