Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kerala Blast के बाद एक्शन मोड में अमित शाह, NIA और NSG को जांच करने का दिया आदेश

    By AgencyEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Sun, 29 Oct 2023 02:38 PM (IST)

    केरल में कोच्चि में हुए ब्लास्ट को लेकर अमित शाह एक्शन मोड़ में आए गए हैं। उन्होंने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) की टीमों को केरल भेजने और जांच शुरू करने का निर्देश दिया है। वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) ने विस्फोट में इस्तेमाल की गई सामग्रियों को इकट्ठा करने और जांच करने के लिए अपनी एक बम निरोधक इकाई को दिल्ली से केरल के लिए रवाना कर दिया है।

    Hero Image
    केरल में हुए ब्लास्ट के बाद अमित शाह ने दिया NIA और NSG जांच का आदेश। फोटोः एएनआई।

    एएनआई, पीटीआई। Kochi convention centre blast: केरल में कोच्चि के एक कन्वेंशन सेंटर में यहोवा साक्षियों (Jehova's Witnesses) की प्रार्थना सभा में एक के बाद एक कई धमाके हुए। इस ब्लास्ट में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि 36 लोग घायल हो गए। वहीं, इस ब्लास्ट के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक्शन मोड़ में आए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गृह मंत्री ने जांच का दिया आदेश 

    उन्होंने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) की टीमों को केरल भेजने और जांच शुरू करने का निर्देश दिया है। वहीं, गृह मंत्री ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से फोन पर बात कर राज्य के हालात का जायजा लिया।

    एक घंटे में हुए कई धमाके

    पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह केरल के कोच्चि जिले के कलामासेरी इलाके में यहोवा के साक्षियों की प्रार्थना सभा चल रही थी। इसी दौरान कई विस्फोट हुए। कलामासेरी के सीआई विबिन दास ने बताया कि पहला विस्फोट सुबह 9 बजे के आसपास हुआ और उसके बाद अगले एक घंटे में कई धमाके हुए।

    यह भी पढ़ेंः Kerala Blast : ईसाइयों की प्रार्थना सभा में जोरदार धमाके, एक की मौत, 36 घायल; IED का हुआ था इस्तेमाल

    NSG की टीम केरल हुई रवाना

    वहीं, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) ने विस्फोट में इस्तेमाल की गई सामग्रियों को इकट्ठा करने और जांच करने के लिए अपनी एक बम निरोधक इकाई को दिल्ली से केरल के लिए रवाना कर दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि बम विस्फोट की जांच के लिए एक अधिकारी समेत NSG की आठ सदस्यीय टीम केरल जा रही है। उन्हें आज शाम तक बम विस्फोट स्थल पर पहुंचने की उम्मीद है। 

    यह भी पढ़ेंः Kerala Blasts: केरल में प्रार्थना सभा के दौरान हुए कई धमाके, स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने जिला अस्पतालों को किया अलर्ट

    सीएम पिनाराई विजयन ने घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

    इससे पहले सीएम पिनाराई विजयन ने इस मामले पर एक बयान जारी किया था, जिसमें उन्होंने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की थी।

    यह एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हम घटना के संबंध में विवरण एकत्र कर रहे हैं। एर्नाकुलम में सभी शीर्ष अधिकारी घटना स्थल पर मौजूद हैं। डीजीपी घटनास्थल पर जा रहे हैं। हम इसे बहुत गंभीरता से ले रहे हैं। मैंने डीजीपी से बात की है। हमें इस मामले में जांच के बाद ही अधिक जानकारी मिलेगी। अब तक एक व्यक्ति की मौत हो गई है। घटना में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिनाराई विजयन, मुख्यमंत्री केरल