Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kerala Blasts: केरल में प्रार्थना सभा के दौरान हुए कई धमाके, स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने जिला अस्पतालों को किया अलर्ट

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Sun, 29 Oct 2023 12:51 PM (IST)

    Kerala Blasts कलमास्सेरी के एक कन्वेंशन सेंटर में प्रार्थना सभा के दौरान सुबह हुए विस्फोटों में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोगों के घायल होने की आश ...और पढ़ें

    Hero Image
    केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज (फाइल फोटो/एएनआई)

    एएनआई, तिरुवनंतपुरम। केरल के कालामस्सेरी में यहोवा के साक्षियों की प्रार्थना सभा के दौरान कई विस्फोट हुए। इस विस्फोट के कारण केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने रविवार को सभी अस्पतालों को निर्देश दिया कि वे छुट्टी पर गए स्वास्थ्य कर्मियों को तुरंत लौटने के लिए अलर्ट करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कलमास्सेरी के एक कन्वेंशन सेंटर में प्रार्थना सभा के दौरान सुबह हुए विस्फोटों में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोगों के घायल होने की आशंका है। स्वास्थ्य मंत्री के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि जॉर्ज ने स्वास्थ्य विभाग के निदेशक और चिकित्सा शिक्षा विभाग के निदेशक को विस्फोट में घायल हुए लोगों को सर्वोत्तम इलाज प्रदान करने का निर्देश दिया है।

    सभी अस्पतालों को किया गया अलर्ट

    बयान में कहा गया है कि जिले के सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है और डॉक्टरों सहित सभी स्वास्थ्य कर्मियों को, जो छुट्टी पर हैं उन्हें तुरंत लौटने का निर्देश देने के आदेश दिए गए हैं।

    कलामसेरी मेडिकल कॉलेज, एर्नाकुलम जनरल हॉस्पिटल और कोट्टायम मेडिकल कॉलेज में अतिरिक्त सुविधाएं तैयार करने के भी निर्देश दिए गए हैं। अतिरिक्त कर्मचारियों की भी व्यवस्था की जा रही है, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान के माध्यम से जानकारी दी। मंत्री ने अधिकारियों को जिले के अन्य अस्पतालों में सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने का भी निर्देश दिया।

    पहला विस्फोट सुबह 9 बजे हुआ 

    पुलिस के मुताबिक, रविवार सुबह केरल के कोच्चि के कलामासेरी इलाके में यहोवा के साक्षियों की प्रार्थना सभा में कई विस्फोट हुए। कलामासेरी सीआई विबिन दास ने कहा कि पहला विस्फोट सुबह 9 बजे के आसपास हुआ और उसके बाद अगले एक घंटे में कई विस्फोट हुए।

    27 अक्टूबर को शुरू हुई तीन दिवसीय बैठक का रविवार को आखिरी दिन था। अधिकारियों के मुताबिक, जब विस्फोट हुए तो 2,000 से ज्यादा लोग प्रार्थना सभा में शामिल थे।

    अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। 

    यह भी पढ़ें- Kerala Blast Live Updates: एर्नाकुलम में ईसाइयों की प्रार्थना सभा में जोरदार धमाके, एक की मौत; अमित शाह ने CM से की बात

    यह भी पढ़ें- Karnataka: 'कांग्रेस की विफलताओं को देखने के लिए कर्नाटक जाने की जरूरत नहीं', BRS नेता रामा राव का पार्टी पर तंज