क्या है क्विक कॉल ट्रैप? अगर आप भी फंसे तो खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट; ऐसे खुद को रखें सावधान
साइबर ठग तेजी से नए-नए फ्रॉड के तरीके को अपनाने में जुटे हैं। ऐसे में ही एक नया फ्रॉड सामने आया है। आपकी नेकदिली बैंक खाता तक खाली करवाता सकती है। अगर सावधानी नहीं बरती गई तो... इंटरनेट के इस युग में आपको बेहद सावधान रहने की जरूरत है। अगर कोई शख्स आपसे किसी मजबूरी या इमरजेंसी में फोन कॉल्स के लिए मोबाइल मांगता है तो बिल्कुल ही सतर्क रहे।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कई बार सफर में हमें ऐसे लोग मिल जाते हैं जो एक फोन कॉल कराने का अनुरोध करते हैं। अक्सर ऐसे लोग अपनी परेशान का हवाला देते हैं। हम दयाभाव में इनको अपना मोबाइल दे देते हैं। हो सकता है कि सच में कोई परेशान हो।
मगर यह भी हो सकता है कि कोई शख्स अपनी परेशानी की झूठी कहानी गढ़ रहा हो। ताकि आपके दयाभाव को हथियार बनाकर आपका ही बैंक खाता खाली कर सके।
जीरोधा के सीईओ ने किया सावधान
किसी भी अनजान शख्स को मोबाइल फोन देने से पहले आपको सावधान रहने की जरूरत है। आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। आपके साथ किसी अन्य प्रकार की ठगी भी हो सकती है। हाल ही में जीरोधा के सह-संस्थापक और सीईओ नितिन कामथ ने इस नए फ्रॉड के बारे में लोगों को सजग किया है।
उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो भी साझा किया है। इस वीडियो को उनकी कंपनी जीरोधा ने ही तैयार किया है। वीडियो में दिखाया गया है कि ठग कैसे काम करते हैं, कैसे वह आपको अपना शिकार बनाते हैं। इसमें यह भी बताया गया है कि लोग कैसे इस फ्रॉड से बच सकते हैं?
मोबाइल की सेटिंग बदल सकते ठग
नितिन कामथ ने एक्स पर लिखा कि कल्पना कीजिए, कोई अजनबी आपके पास आता है और एक जरूरी कॉल करने का अनुरोध करता है। वह आपका फोन इस्तेमाल करने को मांगता है। अधिकतर नेक दिल लोग शायद अपना फोन दे देंगे। मगर यह एक नया स्कैम है। आपकी ओटीपी को इंटरसेप्ट किया जा सकता है। बैंक अकाउंट भी खाली किया जा सकता है। ठग आपको गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं और आपको पता भी नहीं चलेगा।
क्या कर सकते हैं ठग?
वीडियो में बताया गया है कि ठग आपके मोबाइल के उपयोग करने का नाटक करते हैं। मगर असल वे आपकी निजी जानकारी के साथ छेड़छाड़ कर रहे होते हैं। वे मोबाइल में मौजूद किसी भी एप से आपकी जानकारी चुरा सकते हैं। फोन की सेटिंग भी बदल सकते हैं। इससे कॉल और ओटीपी ठग के नंबर पर जाने लगेंगे।
वह ओटीपी के माध्यम से आपके बैंक अकाउंट से लेनदेन भी कर सकते हैं। वह बैंक अकाउंट को मैनेज कर सकता है। यहां तक कि पासवार्ड को भी बदल सकता है।
ऐसे रहे सावधान?
वीडियो में लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है। यह भी कहा गया कि किसी भी अनजान शख्स को अपना मोबाइल फोन न दें। अगर लगता है कि कोई सच में ही मुसीबत में है तो नंबर खुद ही डायल करें। मोबाइल हाथ में रखें और स्पीकर मोड पर ही बात करने की अनुमति दें।
आपने फोन को नियमित जांचें। फोन की सेटिंग्स में जाएं। यहां कॉल डायवर्ट और कॉल फॉरवर्ड सेटिंग को देखें। यह सुनिश्चित करें कि यह ऑफ होनी चाहिए। किसी के साथ ओटीपी साझा न करें। अगर आपके साथ किसी भी प्रकार का साइबर फ्रॉड हुआ है तो तुरंत मामले की जानकारी राष्ट्रीय साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें।
यह भी पढ़ें: 18 जनवरी से आ रहा नया पश्चिमी विक्षोभ, यूपी समेत इन राज्यों में बारिश का अलर्ट; अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम?
यह भी पढ़ें: 'अगर मेरा बेटा बंधक न होता तो मैं...', युद्धविराम समझौते से खुश क्यों नहीं इजरायल के लोग?
Imagine this: A stranger approaches you and asks to use your phone to make an emergency call. Most well-meaning people would probably hand over their phone. But this is a new scam.
From intercepting your OTPs to draining your bank accounts, scammers can cause serious damage… pic.twitter.com/3OdLdmDWe5
— Nithin Kamath (@Nithin0dha) January 15, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।