TOP 10 News: कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव खत्म, सार्वजनिक उपक्रमों में जल्द निकलेंगी बंपर नौकरियां
TOP 10 Stories 17 October 2022 आइए आज दिन-भर 10 बड़ी खबरों पर एक नजर डालते हैं। कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए मतदान खत्म हो गया। वहीं दूसरी तरफ सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों को भरने की कवायद शुरू हो गई है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। सोमवार को देश और दुनिया में कई ऐसा घटनाएं घटी जिसने सुर्खियां बटोरी। आइए आज दिन-भर 10 बड़ी खबरों पर एक नजर डालते हैं। कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए मतदान खत्म हो गया। इसके लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर मैदान में हैं। 9,000 से अधिक प्रदेश कांग्रेस कमिटी (PCC) के डेलीगेट ने इस मतदान में हिस्सा लिया। वहीं दूसरी तरफ सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों को भरने की कवायद शुरू हो गई है। सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के सभी उपक्रमों (पीएसयू) से रिक्तियों का आंकड़ा मांगा है और देश में बेरोजगारी कम करने के उद्देश्य से उन्हें भरने के लिए रोडमैप तैयार करने को कहा है।
पढ़ें आज की टॅाप 10 खबरें
कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए मतदान खत्म हो गया। इसके लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर मैदान में हैं। 9,000 से अधिक प्रदेश कांग्रेस कमिटी (PCC) के डेलीगेट ने इस मतदान में हिस्सा लिया। इसके लिए सोमवार सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक AICC मुख्यालय समेत देश भर के पार्टी प्रदेश कार्यालयों में मतदान हुआ। कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए देशभर में 36 पोलिंग बूथ बनाए गए थे।
सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों को भरने की कवायद शुरू हो गई है। सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के सभी उपक्रमों (पीएसयू) से रिक्तियों का आंकड़ा मांगा है और देश में बेरोजगारी कम करने के उद्देश्य से उन्हें भरने के लिए रोडमैप तैयार करने को कहा है। एक सार्वजनिक उपक्रम के अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि सरकार ने निचले स्तर से लेकर वरिष्ठ स्तर पर रिक्तियों के संबंध में जानकारी मांगी है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना यानी पीएम किसान की 12वीं किस्त (PM Kisan 12th Installment) जारी कर दी गई हैं। दिवाली से पहले देशभर के 12 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में आज 2000 रुपये ट्रांसफर कर दिए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान पीएम-किसान योजना के तहत किसानों को 16,000 करोड़ रुपये की राशि की 12वीं किस्त जारी कीं। बता दें कि पीएम किसान पोर्टल पर करीब 12 करोड़ से अधिक किसान रजिस्टर्ड हैं।
महाराष्ट्र में अंधेरी (पूर्व) विधानसभा सीट पर आगामी उपचुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल है। इस उपचुनाव के लिए बीते शुक्रवार को उद्धव ठाकरे गुट की उम्मीदवार ऋतुजा रमेश लटके और भाजपा-शिंदे गुट गठबंधन से मुरजी पटेल ने अपना नामांकन दाखिल किया था।
5- PM Kisan की किस्त जारी करने के बाद पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, 'एक राष्ट्र-एक उर्वरक’ योजना की शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को PM किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त जारी की। इसके तहत 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खातों में 16,000 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए हैं। इस योजना के तहत किसानों के खाते में एक साल में 2-2 हजार रुपए की तीन किश्त जारी की जाती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022 का उद्घाटन भी किया।
हाल में हार्ट अटैक से मरने वालों की संख्या में जो बढ़ोतरी हुई है, उसके पीछे कोरोना भी एक कारण है। कोराना काल के दूसरे दौर में कई मरीज हास्पिटल जाने से बचने लगे थे। इस कारण उन्हें जीवन रक्षक दवाएं नहीं मिल पाई थीं। जिन मरीजों ने कोरोना को पहचानने में देर की, ऐसे लोगों में खतरा बढ़ा। इनमें से ही कई ऐसे थे, जिन्हें हृदय की समस्या थी। उनमें से कई लोगों में खून का परिभ्रमण उचित तरीके से नहीं हो रहा है। कई लोगों के हृदय में दर्द होते रहता है। इसके बाद भी उस पर ध्यान न दिया जाना, कड़े परिश्रम के बाद भी आराम न करना हार्ट अटैक को आमंत्रण देना होता है।
7- गुजरात में प्रधानमंत्री मोदी ने की PMJAY-MA योजना आयुष्मान कार्ड के वितरण की शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सोमवार को गुजरात में एक अहम योजना की शुरुआत की। यहां प्रधानमंत्री मोदी ने PMJAY-MA योजना आयुष्मान कार्ड का वितरण शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए । साल 2012 में गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों ( BPL families) के लिए इस स्वास्थ्य योजना को लान्च किया गया था। इसके तहत BPL परिवारों को सरकार की ओर से 2 लाख रुपये तक का हेल्थकवर की सुविधा दी गई है।
दो दिन पहले जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने परमाणु हथियार संपन्न पाक को सबसे खतरनाक मुल्कों में से एक बताया तो दुनिया हैरान रह गई। इसकी बड़ी वजह कि बाइडन ने यह बात ऐसे वक्त में कही जब पाकिस्तान अमेरिका को रिझाने की कोशिशों में जुटा था। भारत अक्सर पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर करता रहा है। वैसे भारत और अमेरिका की चिंताएं बेवजह नहीं हैं। इसकी ठोस वजहें हैं। आइए इस रिपोर्ट में करते हैं उन वजहों की पड़ताल...
दुनिया में सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर का कहना है कि सभी टीमों के पास कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ी होते हैं और टी-20 में सभी खिलाड़ियों से सावधान रहना चाहिए। क्रिकेट के भगवान ने कहा कि आस्ट्रेलिया में ठंड खत्म हो रही है, ऐसे में विकेट धीमे हो सकते हैं। खिलाड़ियों को संभलकर खेलना होगा। टी-20 विश्व कप और भारत की संभावनाओं को लेकर अभिषेक त्रिपाठी ने सचिन तेंदुलकर से विशेष बातचीत की। पेश हैं मुख्य अंश-
10- Vaishali Takkar Suicide Case: पड़ोसी राहुल और पत्नी गिरफ्तार, खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप l
टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर की मौत से उनके दोस्त और चाहने वालों को गहरा धक्का लगा है। पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है, सुसाइड नोट के आधार पर मुख्य आरोपी राहुल नवलानी को गिरफ्तार कर लिया है। राहुल के साथ ही उनकी पत्नी को भी अरेस्ट किया गया है। सुसाइड नोट के जिन पन्नों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, उससे ये साफ हो गया है राहुल, वैशाली को लंबे समय से परेशान कर रहे थे जिससे परेशान होकर वैशाली ने अपनी जिंदगी खत्म कर ली। वैशाली ने अपने सुसाइड नोट में राहुल और उसकी फैमिली को सजा दिलाने की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।